उज्जैन। स्कूल संचालकों एवं किताब विक्रेताओं के बीच चल रहे कमीशन खोरी के मामले में आज दोपहर बाद 16 स्कूलों पर कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बुक सेलर्स एवं 19 स्कूलों पर छापामार कार्रवाई के बाद नोटिस जारी का जवाब मांगा था। नोटिस के जवाब आ चुके हैं अब कार्रवाई होना है।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग में जिले के बुक सेलर्स एवं 19 स्कूलों पर छापामार कार्रवाई की थी जिसमें कई कमियां पाई गई थी। इस पर 16 स्कूलों को नोटिस दिए गए थे जिनमें उज्जैन के नामचीन मिशनरीज स्कूल भी शामिल है। इन सभी को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस दिए थे और तीन दिन में जवाब देने को कहा था। नोटिस के जवाब आ चुके हैं जिन्हेंपरीक्षण के बाद आज कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति में दोपहर में रखा जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल संचालन अधिनियम गजट नोटिफिकेशन 2019 के अनुसार स्कूल संचालकों पर ऐसा करते पाये जाने पर 2 लाख रुपए जुर्माना एवं एफआईआर की कार्रवाई हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved