उज्जैन में आज 20 इंडस्ट्रीज का भूमिपूजन
भोपाल। उज्जैन (Ujjain) में आज से शुरू होने वाले व्यापार मेला रीजनल इन्वेस्टर्स समिट (Trade Fair Regional Investors Summit) के शुभारंभ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों से साफ कहा है कि यह समिट ऐसी होना चाहिए कि इसके परिणाम में इंटेंशन नहीं, एक्शन दिखे और लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। अब तक 20 इंडस्ट्री के भूमिपूजन और लोकार्पण की तैयारी यहां अफसरों द्वारा सीएम के निर्देश के बाद कराई जा चुकी है। अगले पांच दिनों में इसमें और इजाफा हो सकता है। उज्जैन में एमओयू (MoU) पर फोकस नहीं रहेगा, बल्कि उद्योगपतियों को लैंड अलॉटमेंट के पेंडिंग केस क्लीयर करने और काम शुरू कराने पर फोकस होगा।
दो दिन बाबा महाकाल की नगरी से चलेगी मोहन सरकार, उद्यमियों का हुआ जमावड़ा
अपने गृह जिले उज्जैन (Ujjian) को अब विकास की दौड़ में शामिल करने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) जुट गए हैं, जिसके चलते आज पहली बार धार्मिक नगरी उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) आयोजित की जा रही है। उसके साथ ही 40 दिवसीय व्यापार मेले और विक्रमोत्सव का भी शुभारंभ हो रहा है। बाबा महाकाल की नगरी से ही दो दिन मोहन सरकार चलेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित तमाम आला अधिकारियों ने उज्जैन में ही डेरा डाल लिया है।
अग्निबाण से चर्चा में बोले मुख्यमंत्री… इंदौर और उज्जैन को ट्वीन सिटी के रूप में विकसित करेंगे , प्रदेशभर में होगी रीजनल समीट
इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में विशाल डोम बनाए गए हैं, जहां पर यह कॉन्क्लेव आज 11 बजे से शुरू हो रही है। देश-विदेश के उद्यमियों और निवेशकों का भी जमावड़ा लगा है। 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ समिट की शुरुआत हुई और स्वागत भाषण मुख्य सचिव वीरा राणा ने दिया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश में निवेश की क्या संभावनाएं और अवसर मौजूद हैं, इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ने प्रजेंटेशन दिया। इसी अवसर पर भू-आवंटन-पत्र सौंपने और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन होना है। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कुछ भूमिपूजनऔर लोकार्पण के वर्चुअल ही शुभारंभ किए जााएंगे। आयोजन स्थल पर ही अलग-अलग डोम प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया है। विक्रमादित्य लाउंज में मुख्यमंत्री निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और शिप्रा हॉल में बायर सेलर समिट आयोजित की गई है। कल इस समिट का समापन होगा। आज राज मुख्यमंत्री द्वारा आमंत्रित निवेशकों, उद्यमी, मेहमानों को रात्रिभोज भी दिया जा रहा है। प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश की कई जानी-मानी कम्पनियों के प्रतिनिधि समिट के लिए पहुंचे और उन्होंने अपने स्टॉल भी लगाए हैं।
30 विदेशी दल भी पहुंचे समिट में
सिंगापुर सहित 30 विदेशी दल भी समिट में पहुंचे हैं। सिंगापुर के उपायुक्त उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल आया है। सिंगापुर की कम्पनी सेमकॉम ग्रीन ऊर्जा में निवेश करती है और यही कम्पनी अब मध्यप्रदेश में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा में निवेश की इच्छुक भी है, वहीं उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी सिंगापुर आने का न्योता दिया है।
करोड़ों के वाहन ही बिक जाएंगे
ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में पहली बार व्यापार मेला दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया है। उसका भी शुभारंभ आज समिट के साथ हो रहा है। 40 दिन तक यह उज्जैनीय विक्रम व्यापार मेला चलेगा, जिसमें वाहनों की खरीदी पर परिवहन शुल्क पर 50 फीसदी छूट मिलेगी, जिसके चलते तमाम वाहन कम्पनियों ने बड़े-बड़े स्टॉल लगाए हैं और करोड़ों के वाहन इस मेले में बिक जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved