इंदौर। मूसाखेड़ी से तीन इमली के बीच रिंग रोड और सर्विस रोड पर खड़ी करने वाली इंटरस्टेट बसेस और उनके अवैध ट्रैवल्स कार्यालय पर यातायात पुलिस, राजस्व, परिवहन विभाग और नगर निगम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की गई कार्यवाही में 04 बस यातायात पुलिस के द्वारा जप्त की जाकर आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ी कराई गई, 5 बसों के मौके पर चालान बनाकर 22500/-जुर्माना बसूला गया ,बिना लाइसेंस के अवैध ट्रैवल्स बुकिंग के 07 ऑफिस सील किए गए, अवैध बुकिंग ऑफिस के सामने गंदगी करने और अतिक्रमण करने पर नगर निगम के द्वारा 85000/- जुर्माना लगाया और लगभाव 25 त्रावस्स और रोड बाधित करने वाली बसों को चेतावनी देकर रिंग रोड पर से हटाया गया।
कार्यवाही में एसीपी हिन्दू सिंह मुवेल, डिप्टी कलेक्टर ओमप्रकाश बड़कुल, ARTO गुप्ता, नगर निगम जोनल ऑफिसर निर्माता हिंडोलिया और नगर निगम, यातायात, आरटीओ की टीम उपस्थित रही जय भवानी, राहुल बस,ओमसाई राम, बाबू,बाबा धारीवाल,एमआर ट्रैवल्स कबीर, चौहान, अमर ज्योति बस ऑपरेटर के अवैध बुकिंग ऑफिस पर कार्यवाही की गई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved