• img-fluid

    बालाघाट-बैहर में हुई कार्रवाही… परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

  • April 22, 2022

    जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने आज शुक्रवार को बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को पांच हजार रुपए के रंग लगे हुए नोटों की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। परियोजना अधिकारी सहायिक का नियुक्त आदेश जारी करने लगातार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसके चलते सहायिका ने दो किस्तों में पैसे देने की हामी भर दी और आज पहली किस्त के रुप में पांच हजार रुपए लेकर कार्यालय पहुंची थी, जहां पहले ही मौजूद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



    जानकारी अनुसार श्रीमती ममता मरकाम पत्नी मंगल सिंह मरकाम आँगनबाड़ी सहायिका ग्राम हिर्ररी तहसील बैहर जिला बालाघाट ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि दक्षदेव शर्मा ,परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बैहर जिला बालाघाट उसका नियुक्ति सम्बन्धी आदेश जारी करने के एवज में 10 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग रहा है। मामले में जांचोपरांत टीम ने योजना बनाकर कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बैहर में आरोपी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम में निरीक्षक जीएस मर्सकोले के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम जबलपुर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

    Share:

    मारियुपोल में 3 से 9 हजार नागरिकों के दफनाए जाने की आशंका : अधिकारी

    Fri Apr 22 , 2022
    मॉस्को । मारियुपोल (Mariupol) में 3,000 से 9,000 नागरिकों (3000-9000 Citizens) को रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) के कब्जे वाले गांव (Occupied Village) मानहुश (Manhush) में एक सामूहिक कब्र में (In a Mass Grave) दफनाए जाने (Buried) की आशंका है (Is Suspected) । यह रणनीतिक बंदरगाह शहर से 20 किमी से भी कम दूरी पर स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved