इन्दौर। कई दिनों से सिंधी कालोनी में कार्रवाई का मामला उलझन में पड़ा था और आखिरकार कल पुलिस बल मिलने के बाद वहां चार गलियों और कुछ मेनरोड पर कार्रवाई करने में पूरा दिन बीत गया। सिंधी कॉलोनी में 16 गलियां हैं, जिनमें से सिर्फ 4 गलियों में कार्रवाई हुई है, अब शेष बची गलियों में सोमवार को कारवाई के लिए निगम अमला पुलिस बल के साथ पहुंचेगा। वहीं खातीवाला टैंक में भी कुछ बाधक हिस्से हटाए जाएंगे। नगर निगम ने पिछले दो माह से शहरभर में कब्जे हटने का अभियान शुरू किया है, ताकि यातयात की सुगमता बनी रही और इसी के चलते अब तक कई बड़े मार्गों पर कब्जे हटाने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर हुई है, जिसके तहत करीब 50 ट्रक सामग्री जब्त कर निगम के गोदामों में रखी गई है। सामग्री छुड़ाने के लिए व्यापारी और फुटपाथ पर दुकानें लगाने वले परेशान हो रहे हैं, लेकिन निगम ने सामान छोडऩे से साफ इनकार कर दिया है, वहीं दूसरी और यह मुहिम लगातार जारी है।
सिंधी कॉलोनी में पिछले 20 दिनों से कार्रवाई का मामला पुलिस बल नहीं मिलने के कारण उलझन में पड़ा था, कल पुलिस बल मिलते ही सिंधी कालोनी की चार गलियों में अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई का अभियान चलाया और वहां बनाए गए ओटले, शेड, दुकानों के बाहर तक फैले कब्जे और अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई की, इस दौरान कुछ जगह विवाद भी हुए। 16 गलियों में से 4 पर कर्रावाई हो पाई है। अब सोमवार को शेषभची गलियों में कार्रवाई की जाएगी, वहां बेकलाइनों में भी बड़े पैमाने पर कब्जे है। उस दिन भी पुलिस बल लेकर कार्रवई होगी, वहीं कुछ मुख्य मार्ग भी बाकी रह गए हैं, जिनके कब्जे हटाए जाएंगे। कुछ लोगों ने खातीवाला टैंक के बेकलाइनों में कब्जे की शिकायतें की है, वहां भी निगम की टीम कल मौका मुआयना कर चुकी है और सोमवार को वहां भी कार्रवाई की जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved