img-fluid

आपत्तिजनक नारों एवं भड़काऊ भाषण से शहर का माहौल खराब करने वाले के विरुद्ध रासुका की करवाई

January 31, 2023

  • पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, भेजा सेंट्रल जेल ।

इंदौर। विगत दिनो मे इंदौर शहर (Indore City) मे पठान फिल्म के विरोध मे एक समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान आपत्तिजन नारेबाजी (objectionable slogans) के विरोध स्वरुप दूसरे समुदाय द्वारा दिनांक 25.01.2023 को थाना सदरबाजार क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर धरना प्रदर्शन कर आपत्तिजनक नारे लगाकर, दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओ (religious feelings) को ठेस पहुँचाकर, शहर का माहौल खराब करने व उपद्रव फैलानी संबंधी भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी एवं अन्य लोगों का भड़काऊ भाषण का एक वीडियो भी वायरल हुआ था । जिस पर थाना सदर बाजार द्वारा दो अलग-अलग प्रकरण अपराध धारा 295 ए,153 क,505,34 भादवि के पंजीबद्ध कर उन्हें विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषण व नारेबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान करते हुए अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा है। भड़काऊ भाषण और उसका वीडियो बनाने वाले प्रकरण में एक और आरोपी रिज्जु उर्फ राजिक की पहचान सुनिश्चित की गई।


शहर की शांति व्यवस्था एवं उपद्रव फैलानी की कोशिश कर आपत्तिजनक नारे लगाकर साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने जैसे गंभीर कृत्य को देखते हुए बदमाश रिज्जु उर्फ राजिक नि. जूनापीठा बड़वाली चौकी इंदौर के विरुद्ध पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा जिला दंडाधिकारी के समक्ष बदमाश रिज्जु उर्फ राजिक का रासुका प्रकरण पेश किया गया था । जिस पर जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर के आदेश दिनांक 30.01.2023 आरोपी को केंद्रीय जेल इंदौर में बंद करने का आदेश पारित किया गया है। जिस पर सदर बाजार द्वारा उक्त बदमाश रिज्जु उर्फ राजिक को आज दिनांक 31.01.2023 को गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल में भेजा है।

Share:

ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया सीमा सुरक्षा बल ने

Tue Jan 31 , 2023
गुरदासपुर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर (Once Again) पाकिस्तान की (Pakistan’s) ड्रोन के जरिए (Through Drones) ड्रग्स और हथियार भेजने की (To Send Drugs and Weapons) साजिश (Plan) को नाकाम कर दिया (Thwarted) । पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved