प्रयागराज. प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान स्नान कर रही महिलाओं (women) की आपत्तिजनक फोटो (Offensive photo) और वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर डालने और बेचने के मामले में पुलिस ने 15 सोशल मीडिया (15 social media) अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है. अब तक कुल ऐसे 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 3 केस दर्ज हुए हैं.
इन 15 accounts पर दर्ज हुई FIR
1- Girls Live Video (Facebook)
2- Desi Bhabi Ji (Facebook)
3- Rupola Rose (Facebook)
4- Dwivedi rasiya @dwivedirasiya4271 (Youtube)
5- Crush of Indians @CrushofIndians (Youtube)
6- Mahakumbh-2025 @pkumar334 (Youtube)
7- BABA KA VLOGEE Comedy @BABAKAVLOGEE440 (Youtube)
8- Blogger Aabha Devi @BloggerAabhaDevi077k (Youtube)
9- Roshan Desi Vlogs @roshandesivlogs4438 (Youtube)
10- Kapil Tv @Kapiltv1 (Youtube)
11- Mela Mahotsav @Mela-Mahotsav (Youtube)
12- Pushpa village vlog @pushpavillagvlog (Youtube)
13- Hindu Official 1.2M @hinduk7066 (Youtube)
14- Play Tube @PlayTube7325 (Youtube)
15- desi.rasiya.video @desi.rasiya.video (Instagram)
अब तक तीन मामलों में FIR दर्ज
बता दें कि अब तक तीन मामलों में FIR दर्ज की गई है. पहला मामला 17 फरवरी 2025 का है, प्रयागराज पुलिस ने Instagram अकाउंट (@neha1224872024) के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस अकाउंट से कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे. पुलिस ने Meta से इस अकाउंट संचालक की जानकारी मांगी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है.
दूसरा मामला 19 फरवरी 2025 का है. पुलिस ने एक Telegram चैनल (CCTV CHANNEL 11) पर केस दर्ज किया था. इस चैनल से महिलाओं के स्नान के आपत्तिजनक वीडियो को पैसों के बदले बेचने का दावा किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
अब पुलिस ने महिलाओं के स्नान करने के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कहा कि हम लगातार ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रहे हैं. महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved