मुंबई (Mumbai)। सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज (propose to boyfriend) करती नजर आ रही है। लड़की के प्रपोज करने के बाद उसका ब्वॉयफ्रेंड प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेता है और लड़की को गले लगा लेता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इसे गलत बता रहे हैं, तो कोई इस वीडियो को खूबसूरत कह रहा है।
View this post on Instagram
हालांकि, मंदिर समिति को यह वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर एक्शन लिया और पुलिस को पत्र लिखकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।
रवीना टंडन ने जताया दुख
रवीना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारे भगवान कब से उन भक्तों के खिलाफ हो गए जो अपने प्यार के पल को उनके आशीर्वाद के साथ पवित्र बनाना चाहते हैं? शायद वेस्टर्न तरीके या वेस्टर्न कल्चर के हिसाब से ही प्रपोज करना सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट….। बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेना चाहते थे’।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved