उज्जैन। शहर के अधिकांश प्रमुख क्षेत्रों और मुख्य मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों के कारण भी यातायात का कबाड़ा होता है, क्योंकि कई जगह बिल्डिंग मटेरियल सड़कों पर फैलाकर पटक दिया जाता है। अब ऐसे दुकानदारों पर निगम कार्रवाई की नकेल कस सकता है। शहर में सैकड़ों स्थानों पर, खासकर मध्य क्षेत्र के कई हिस्सों में बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें न केवल खुली हैं, बल्कि रेती, गिट्टी, ईंट, सीमेंट और अन्य मटेरियल सड़कों पर यहां-वहां पटक दिया जाता है, जिसके कारण सड़क पर यातायात में व्यवधान होता है। शहर के आगर रोड, मक्सी रोड, तीन बत्ती चौराहा से सांवेर रोड और नानाखेड़ा तक, हरिफाटक ब्रिज, नीलगंगा क्षेत्र, अंकपात द्वार से मंगलनाथ मार्ग तथा अंगारेश्वर मंदिर पहुँच मार्ग सहित अन्य इलाकों में सड़कों पर ही मटेरियल पटका जाता है।
यातायात पुलिस से लेकर संबंधित थाने की पुलिस द्वारा इन पर चालानी कार्रवाई भी नहीं की जाती। इसी के चलते यह काम खुलेआम चल रहा है। अब निगम के सभी झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें चिह्नित करें, जो सड़कों पर मटेरियल फैलाकर रखती हैं। दुकानदारों को पहले दौर में समझाइश दी जाएगी और दूसरी बार संभवत: कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले को लेकर निगमायुक्त पूर्व में ही सभी झोनल अधिकारियों के साथ-साथ बिल्डिंग परमिशन विभाग के अफसरों निर्देश दे चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved