• img-fluid

    माढ़ोताल तालाब के अतिक्रमणों पर हटाने की शुरु हुई कार्यवाही

  • June 01, 2022

    • तालाब का होगा सौंदर्यीकरण , तालाब में पानी पहुुचने में बाधक बने पक्के निर्माणों को हटाया

    जबलपुर। माढ़ोताल तालाब की लगभग 280 करोड़ की भूमि शासन के नाम किये जाने के आदेश के बाद आज इस भूमि पर बने ऐसे पक्के निर्माणों को बुलडोजरों की सहायता से ध्वस्त करने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ की गई, जो तालाब में पानी पहुंचने में बाधक बन गये हैं । कार्यवाही के दौरान मौके पर अपर कलेक्टर एवं एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह मौजूद थे ।


    अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि कलेक्टर डॉ इलैयाराजा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा माढ़ोताल तालाब के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण एवं समतलीकरण के शुरू किये जा रहे कार्य के तहत ऐसे सभी पक्के निर्माणों एवं सरंचनाओं को यहां से हटाया जायेगा जिनकी वजह से तालाब दो या अधिक हिस्सों में बंट गया है। इसके साथ ही जो तालाब में पानी के पहुंचने में अवरोध बन गये हैं । उन्होंने बताया कि ऐसे सभी अवरोधों को आज से हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है ।

    Share:

    Gayatri Mantra Jaap करते समय नहीं रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो नहीं मिलेगी पूरा फल

    Wed Jun 1 , 2022
    डेस्क: हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र को श्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है कि गायत्री मंत्र को अगर पूरे विधि-विधान से न किया जाए, तो इसका पूरा पुण्य नहीं मिलता. गायत्री मंत्र को करने के कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. मंत्र का जाप करते समय इन नियमों का पालन करना जरूरी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved