• img-fluid

    35 लोगों की मौत के दोषी पाए गए निगम अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए

    January 08, 2024

    इंदौर (Indore)। इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने मांग की है कि 35 लोगों की मौत के मामले में दोषी पाए गए निगम अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए । इस मामले को लेकर आज सोमवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर यह मांग की गई। चौकसे ने कहा कि रामनवमी के त्यौहार के मौके पर पटेल नगर में बावड़ी की स्लेब धंस जाने से 35 लोगों की मौत हो गई थी । इस दर्दनाक घटना की जिम्मेदारी किसी भी विभाग के किसी भी अधिकारी के द्वारा नहीं ली गई थी और इस घटना पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इस घटना के बाद में कलेक्टर के द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए थे । अब तक यही कहते हुए कार्रवाई करने से सरकारी अमला बच रहा था कि जांच की रिपोर्ट सामने आ जाने दीजिए । अब जब जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है तो फिर अब कोई लेत लाली नहीं होना चाहिए ।

    चौकसे ने कहा कि इस रिपोर्ट में नगर निगम के उस समय के झोनल अधिकारी अतीक खान, भवन अधिकारी आरोलिया और भवन निरीक्षक प्रभात तिवारी को सीधे तौर पर दोषी बताया गया है । इसके साथ ही इस जोनल कार्यालय पर उनके पूर्व तैनात सभी जोनल अधिकारी, भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक को भी दोषी ठहराया गया है । अब इस रिपोर्ट के आने के बाद यह आवश्यक हो गया है कि इन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए । नगर निगम को जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए इस कार्रवाई को करने के लिए आगे आना चाहिए । आज सोमवार को कांग्रेस पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर इस बारे में एक ज्ञापन सौपा और इस घटना के लिए दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेगा । आयुक्त के द्वारा ज्ञापन लेने के बाद इस विषय में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।


    अपराधिक प्रकरण दर्ज करें

    चौकसे ने कहा कि आज ही हम इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर से मुलाकात करेंगे और उनसे भी यह मांग की जाएगी कि इस रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ।

    मृतकों को दे मुआवजा

    चौकसे ने कहा कि इस घटना के बाद भी हमारे द्वारा सरकार से यह मांग की गई थी कि इस घटना में अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवार जनों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए । अभी तक सरकार के द्वारा कोई मुआवजा राशि ना तो घोषित की गई है और नहीं वितरित की गई है । ऐसे में अब यह आवश्यक है कि इन मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजा राशि घोषित की जाए ।
    ज्ञापन देने गये पार्षद अनवर क़ादरी जी , अंसाफ़ अंसारी जी , सादिक़ ख़ान जी , अनवर दस्तक जी , रफ़ीक ख़ान जी , राजू भदौरिया जी , धर्मेंद्र मौर्य जी , अमित पटेल जी , शिवम् यादव जी , सोनीला मिमरोट जी , सीमा सोलंकी जी , सेफ़ू वर्मा जी , सुदामा चौधरी जी सब उपस्थित थे .

    Share:

    लोककला के नाम पर अश्लीलता परोसना शर्मनाक

    Tue Jan 9 , 2024
    – प्रियंका सौरभ वर्तमान परिदृश्य में लोककला के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है, जो कि चिंतनीय व शर्मनाक है। यह न केवल इन परंपरागत शैलियों को धूमिल कर रहा है बल्कि विदेशी/वेस्टर्न के चक्कर में हम अपनी पहचान से दूर होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया या यू-ट्यूब, फिल्म हो या टीवी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved