img-fluid

‘भारत विरोधी तत्वों पर एक्शन हो…’, न्यूजीलैंड PM से मुलाकात में खालिस्तानियों को लेकर बोले नरेंद्र मोदी

  • March 17, 2025

    नई दिल्ली: दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड सरकार इन तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. इस पर बात करते हुए, विदेश सचिव जयदीप मजूमदार ने कहा कि खालिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा महत्वपूर्ण थी.

    जयदीप मजूमदार ने बताया, “हम अपने मित्र देशों को उनके भीतर सक्रिय भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों से सचेत करते हैं. ये तत्व अक्सर स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं का दुरुपयोग करते हुए आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं और हमारे राजनयिकों, संसद और भारतीय कार्यक्रमों के खिलाफ हमले की धमकी देते हैं.”


    विदेश सचिव ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड की सरकार ने इन चिंताओं को पूर्व में भी गंभीरता से लिया है और इस बार भी उन्हें ध्यान में रखा है. भारत सरकार ने इस मुद्दे पर अपने विचार स्पष्ट रूप से जाहिर किए और दोनों देशों ने आपसी सहयोग की उम्मीद जताई.

    यह चर्चा भारत और न्यूजीलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने और क्षेत्र में शांति और समृद्धि को कायम रखने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. इस बैठक ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा और सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पुष्टि की है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन भारत दौरे पर हैं, और यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

    Share:

    Neha's name in mobile is 'Chandan Store Keeper', money came 3 times... Story of Ravindra Kumar of Ordnance Factory trapped in honeytrap

    Mon Mar 17 , 2025
    Lucknow: Ravindra Kumar, working as chargeman in Hazratpur Ordnance Factory of Firozabad district, was arrested by UP ATS from Agra on March 14 on charges of spying for ISI. A new revelation has been made in this case that ISI agent Neha Sharma trapped Ravindra in her trap by introducing herself as a technical officer […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved