• img-fluid

    ड्रग माफिया के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार

  • December 11, 2020


    एसपी के नेतृत्व में एसआई गठीत, रात 2 बजे तक विजय नगर थाने में डटे रहे आईजी
    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शहर में ड्रग कारोबारियों पर शिकंजा कसने और उनके गोरखधंधों को निस्तनाबूद करने के आदेश आईजी योगेश देखमुख ने दिए है।
    आईजी ने ड्रग कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी टीम गठीत की है। जिसकी कमान पूर्व क्षेत्र के एसपी को दी है। आई जी रात 2 बजे तक विजय नगर थाने में डटे रहे और अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी अधिकारियों से ली। आईजी देशमुख रात 10 बजे विजय नगर थाने पहुंचे और रात 2 बजे तक वहीं डटे रहे इस दौरान उन्होंने ड्रग माफिया प्रीति जैन तथा देह व्यापार और ड्रग कारोबार से जुड़े सागर जैन उर्फ सैंडो से भी काफी पूछताछ की। आईजी ने पूरी कार्रवाई को प्रभावी तरीके से चलने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश कि शहर में किसी भी सूरत में ड्रग का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कारोबार से जुड़े लोगों पर कठोर कार्रवाई हो। इनके ठीकाने को ध्वस्त किया जाए। ज्ञात रहे कि अब तक 4 मामले लड़कियों को ड्रग सप्लाई करने के दर्ज हो चुके है और उनमें 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    Share:

    Gold Price : उम्मीद से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का ताजा भाव

    Fri Dec 11 , 2020
    नई दिल्ली। सोने की कीमत लगातार हिचकोले खा रहा है। सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। एकबार फिर सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई है। अगर आप शादी व्याह के इस सीजन में सोना खरीदना चाहते हैं या फिर गहने बनवाना चाहते हैं तो आपके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved