इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नंबर प्लेट पर ‘मन की बात’ दो बाइक सवार पर कार्रवाई

इंदौर।  रात को गस्त पर निकली पुलिस (Police) को दो ऐसे वाहन चालक (Vehicle Driver)  मिले, जिन्होंने अपनी गाड़ी में नंबर प्लेट (Number Plate) की जगह अपने मन की बात (Mann Ki Baat) लिखी थी। दोनों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी ऐसे स्लोगन लिखे वाहन चालकों पर कार्रवाई हो चुकी है।


विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर (Vijayanagar TI Ravindra Gurjar) ने बताया कि चौराहे के समीप एक बुलेट चालक को रोका और पड़ताल की उसकी बुलेट की नंबर प्लेट वाली जगह लिखा था कि लव इज क्राइम और बट आईएम क्रिमिनल और एक स्पलेंडर बाइक वाले ने दहेज का स्लोगन ही लिखा रखा था। उसने लिखाया था कि बाप को बोल नई दिलाए। इस पर थाना प्रभारी ने उसे पूछा कि क्या यह बाइक दहेज में मिली थी।

Share:

Next Post

अपनों की आवाज में भी कोई फोन या मेल कर पैसे मांगे तो रहें सावधान

Sun Aug 6 , 2023
क्रेडिट कार्ड की तरह अब सायबर ठग आवाज की भी कर रहे हैं कॉपी इंदौर।   अब तक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिड कार्ड (Debit Card) की कॉपी (Copy) कर लोगों को सायबर ठग (Cyber Thug) अपना शिकार बना रहे थे, लेकिन अब नए तरीके का फ्रॉड ( Fraud) सामने आया है। जिसमें सायबर ठग […]