इन्दौर। शहर में अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार (weapon) लेकर घूमने वाले बदमाशों के खिलाफ कल पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग की। इस दौरान पंचम की फैल स्थित तीन कुएं के पास से विवेक उर्फ काना को चाकू (Knife) के साथ पकड़ा। विजय नगर पुलिस ने भमोरी प्लाजा चौराहा से सोहेल अली निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी को धारदार चाकू के साथ दबोचा। खजराना (Khajrana) पुलिस ने कब्रिस्तान के पास से अस्सू उर्फ अभिषेक को, तिलक नगर पुलिस ने वंदना नगर सांई मंदिर के पास से पप्पू उर्फ पूड़ी कैथवास को चाकू के साथ पकड़ा। वहीं हातोद पुलिस ने कांकरिया रोड कलाली के सामने तलवार लेकर लोगों को धमका रहे प्रवीण निवासी संजय गांधी नगर और मरीमाता चौराहा हातोद से अनिकेत को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार (arrest) किया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर आम्र्स एक्ट में कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved