img-fluid

मंत्रालय के दखल पर अर्धनग्न करने वाले थानेदार पर कार्रवाई

April 08, 2022

  • सीधी एसपी के कार्रवाई को सही ठहराया तो आईजी को देनी पड़ी सफाई

भोपाल। सीधी कोतवाली में 9 युवकों को अर्धनग्न करने एवं मारपीट के मामले में मंत्रालय के दखल के बाद टीआई एवं एसाआई को लाइन अटैच किया गया है। गृह विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी घटनाक्रम से अवगत कराया। मुख्यमंत्री भी सीधी पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। हालांकि सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने पहले कोतवाली पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया। बाद में रीवा आईजी ने सफाई दी और पुलिस वालों को लाइन अटैच कर दिया था।



दरअसल, सीधी कोतवाली में एक पत्रकार समेत 9 लोगों केा अर्धनग्न करने के फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद देश भर में प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई। खासकर मप्र पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। सीधी मामले की जानकारी जब सोशल मीडिया से गृह विभाग के अफसरों तक पहुंची तो अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने डीजीपी समेत अन्य अफसरों के साथ इस मसले पर चर्चा की। गृह विभाग ने पुलिस कार्रवाई के तरीके को गलत माना और संबंधित पुलिस वालों पर कार्रवाई के लिए कहा गया। पीएचक्यू ने तत्काल रीवा आईजी उमेश जोगा को इसके निर्देश दिए। जोगा ने टीआई एवं एसआई को लाइन अटैच किया और खुद सोशल मीडिया पर इसकी सूचना जारी की। आईजी ने एसपी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का खंडन भी किया।

Share:

लिंग परीक्षण रोकने में सक्रितया दिखाएं CMHO

Fri Apr 8 , 2022
लिंगानुपात को लेकर सरकार ने जारी किए निर्देश भोपाल। गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) अंतर्गत जिला समुचित प्राधिकारी की अधिसूचना एवं कर्तव्यों के लिए आयुक्त सह सचिव स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में भ्रूण लिंग पता करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved