काफी समय से मिल रही थीं शिकायतें, हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर पर कार्रवाई के साथ-साथ भंगार खरीदने वाले पर स्पाट फाइन
इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam Indore) की हल्ला गाडिय़ों में घरों से कई बार कई सामग्री पटक दी जाती है और इसमें से विभिन्न सामग्रियों की छंटाई कर हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर भंगार वाले को सारा सामान बेच रहे थे। कल मामला पकड़ा गया और भंगार वाले पर 5 हजार का स्पाट फाइन करने के साथ-साथ दोनों कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
आदर्श मौलिक नगर में कुबेरेश्वर स्क्रैप मटेरियल शॉप (Kubereshwar Scrap Material Shop in Adarsh Maulik Nagar) पर पिछले कुछ दिनों से हल्ला गाडिय़ों का मटेरियल खरीदे जाने की शिकायत आ रही थी, जिस पर सीएसआई अजीत कल्याणे और सहायक सीएसआई अनुराग द्विवेदी ने भंगार संचालक को समझाइश दी थी, मगर उसके बावजूद खरीदी का काम जारी था। कल वार्ड 22 की हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर हल्ला गाडिय़ों से लोहे का सामान और अन्य अटाला छांटकर बोरों में भरकर भंगार की दुकान पर बेचने पहुंचे तो उन्हें अधिकारियों की टीम ने मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर का 7-7 दिन का वेतन काटने के साथ-साथ दुकान संचालक पर 5 हजार का स्पाट फाइन किया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर फिर ऐसी सामग्री खरीदी गई तो उसके खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज कराया जाएगा। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी हल्ला गाडिय़ों की बैटरी और कुछ पार्ट्स गायब करने के मामले में वर्कशाप विभाग ने कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें की थीं, लेकिन हल्ला गाडिय़ों में आने वाले कचरे के सामान छांटकर बेचने का यह पहला मामला है और अब इस मामले में निगम अधिकारी आज या कल में हल्ला गाड़ी में आई सामग्री को बेचने पर कार्रवाई के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved