img-fluid

हल्ला गाडियों से लोहा छांटकर भंगार वालों को बेचने पर कार्रवाई

February 13, 2023

काफी समय से मिल रही थीं शिकायतें, हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर पर कार्रवाई के साथ-साथ भंगार खरीदने वाले पर स्पाट फाइन

इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam Indore) की हल्ला गाडिय़ों में घरों से कई बार कई सामग्री पटक दी जाती है और इसमें से विभिन्न सामग्रियों की छंटाई कर हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर भंगार वाले को सारा सामान बेच रहे थे। कल मामला पकड़ा गया और भंगार वाले पर 5 हजार का स्पाट फाइन करने के साथ-साथ दोनों कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।


आदर्श मौलिक नगर में कुबेरेश्वर स्क्रैप मटेरियल शॉप (Kubereshwar Scrap Material Shop in Adarsh ​​Maulik Nagar) पर पिछले कुछ दिनों से हल्ला गाडिय़ों का मटेरियल खरीदे जाने की शिकायत आ रही थी, जिस पर सीएसआई अजीत कल्याणे और सहायक सीएसआई अनुराग द्विवेदी ने भंगार संचालक को समझाइश दी थी, मगर उसके बावजूद खरीदी का काम जारी था। कल वार्ड 22 की हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर हल्ला गाडिय़ों से लोहे का सामान और अन्य अटाला छांटकर बोरों में भरकर भंगार की दुकान पर बेचने पहुंचे तो उन्हें अधिकारियों की टीम ने मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर का 7-7 दिन का वेतन काटने के साथ-साथ दुकान संचालक पर 5 हजार का स्पाट फाइन किया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर फिर ऐसी सामग्री खरीदी गई तो उसके खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज कराया जाएगा। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी हल्ला गाडिय़ों की बैटरी और कुछ पार्ट्स गायब करने के मामले में वर्कशाप विभाग ने कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें की थीं, लेकिन हल्ला गाडिय़ों में आने वाले कचरे के सामान छांटकर बेचने का यह पहला मामला है और अब इस मामले में निगम अधिकारी आज या कल में हल्ला गाड़ी में आई सामग्री को बेचने पर कार्रवाई के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।

 

Share:

बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए 2 दिन में 2 करोड़ जुटाए

Mon Feb 13 , 2023
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सुपर काम… 50 मरीजों का हो सकेगा इलाज… कलेक्टर ने की पहल, सीएसआर के तहत कम्पनियों को किया प्रोत्साहित, रेडक्रास में खोला बोनमेरो खाता इन्दौर। चाचा नेहरू अस्पताल और एम.वाय. अस्पताल (Chacha Nehru Hospital and M.Y. hospital) में बोनमेरो के लिए आ रहे मरीजों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए सुपर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved