इंदौर। बायपास (by-pass) पर देर रात तक होटल (hotel) खुले होने की शिकायत के चलते पुलिस ने दो बारों के मैनेजरों (manager) पर कार्रवाई की। वहीं बैठक लेकर सभी को निर्देश दिए कि 12 बजे के बाद होटल या पब चालू मिला तो केस दर्ज किया जाएगा।
शहर में कुछ समय से लगातार देखने में आ रहा है कि युवा देर रात बायपास (bypass) के होटलों (hotels) से निकलते हैं, जिसके चलते कुछ दिन पहले विजयनगर क्षेत्र (Vijay nagar area) में लूट के लिए एक छात्र की हत्या भी की गई थी। इसके अलावा लूट की और घटनाएं भी हुई हैं। इसके बाद सीएसपी खजराना जयंत राठौर (khajrana CSP Jayant Rathore) ने देर रात तक बायपास पर चलने वाले होटल और पब पर कार्रवाई की है। बताते हैं कि एक मैनेजर (manager) के खिलाफ 188 की तो एक अन्य मैनेजर के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। सीएसपी ने कल एक दर्जन से अधिक होटल, पब, बार और रेस्टोरेंट (restaurant) के संचालकों को नोटिस देकर ऑफिस में तलब किया था। सभी के नाम, पते और मोबाइल नंबर नोट किए गए। सभी को कहा गया कि रात 12 बजे होटल बंद हो जाना चाहिए, नहीं तो वे खुद रात में चैकिंग पर निकलेंगे और यदि कोई होटल चालू मिला तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved