इंदौर। इंदौर में यातायात सुधार के लिए किए जा रहे एक के बाद एक प्रयासों में अब लेफ्ट टर्न ब्लॉक कर खड़े रहने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी भी कई चौराहे ऐसे हैं, जहां ये स्थिति यथावत है। कल नवलखा क्षेत्र के लेफ्ट टर्न पर खड़े वाहन चालकोंं पर कार्रवाई की गई।
इंदौर में स्कूली बसों, ऑटो, वैन, कार, दो पहिया और अन्य वाहनों पर नियम तोडऩे पर कार्रवाई जारी है। पिछले एक हफ्ते से डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर अन्य कार्रवाइयों के साथ ही लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई चल रही है। इसके खिलाफ डीसीपी ट्रैफिक को कई माध्यमों से लोगों से शिकायत मिली थी। कल यातायात टीम ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार की उपस्थिति में नवलखा चौराहा पर लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले 30 वाहनों पर कार्रवाई की। लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहनों के पूर्व लंबित ई-चालान भी देखे गए।
बच्चों को बता रहे यातायात नियम
इन सबके साथ ही यातायात नियमों से बच्चों को परिचित कराने के लिए टीम का बच्चों के बीच पहुंचना भी जारी है। स्कूलों की छुट्टियों के चलते अब टीम बच्चों के लिए लग रहे समर कैंप में पहुंचकर बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दे रही है। हाल ही में यातायात टीम से ऐसे ही एक समर कैंप में पहुंचे रणजीत सिंह ने जब बच्चों से यातायात के नियमों पर बात की, तो बच्चों ने भी वाहन चलाने में माता-पिता की गलतियों को सुपर कॉप के सामने रख दिया। बच्चों ने यातायात के नियमों को ध्यान से सुना और भविष्य में इसका पालन करने की बात कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved