इंदौर। कृषि विभाग (Agriculture Department) ने लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia Area) के एक गोदाम (Godown) पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि कृषि किसान कल्याण के संचालक राजेंद्रसिंह तोमर की टीम एसडीए कंपाउंड लसूडिय़ा मोरी स्थित मेसर्स खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के गोदाम पहुंची। उक्त फर्म का गोदाम इंचार्ज और डिप्टी मैनेजर मौके पर ही मौजूद थे। वहां मौजूद स्टॉक के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक तौर पर भंडारण और विक्रय से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास नहीं थे। आशंका है कि यहां अवैध भंडारण और विक्रय किया जा रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved