इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। हालांकि लड़कियों को समझाइश के बाद रवाना कर दिया और लडक़ों को थाने ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एम्पायर हाइट्स टाउनशिप के रहवासियों ने पुलिस को फोन लगाकर यह कहते हुए बुलाया कि यहां नशे में धुत युवक -युवतियां हंगामा कर रहे हैं। ये युवक-युवतियां भाषा की मर्यादा को भूलकर हंगामा मचा रहे थे। इस पर पुलिस ने वहां छापा मारा तो युवक-युवतियां नशे में धुत थे, जिन्हें पुलिस पहले तो थाने ले जाने लगी, लेकिन बाद में युवतियों को छोड़ दिया और युवकों को थाने ले जाकर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पकड़ाए युवक-युवतियां रसूखदार परिवारों के बताए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved