भोपाल। हर उपभोक्ता के मीटर वाचन पर निगरानी रखी जाए। किसी भी उपभोक्ता को मीटर वाचक की गलती के कारण रीडिंग के बिल की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। यदि ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित मीटर वाचक के साथ-साथ मैदानी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने दिए। दरअसल, गढ़पाले शनिवार को भोपाल रीजन के आठ वृत्तों के कामकाज एवं विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि स्थाई रूप से विच्छेदित कनेक्शन चेक करें ताकि स्थाई रूप से विच्छेदित कनेक्शन पर बकाया राशि नहीं रहे और यदि राशि बकाया है तो तत्काल भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि किसी भी श्रेणी के खराब तथा जले मीटर तत्काल बदले जाएं। ताकि आंकलित खपत जैसी शिकायतें हों ही नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में सब्सिडी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम) के आधार पर दिया जाना है। सभी वृत्तों में इसकी तैयारी शुरू कर दें। आधार सीडिंग के हर कृषि उपभोक्ता के आधार नंबर के साथ ही मोबाइल नंबर भी कम्प्यूटर बिलिंग प्रणाली में दर्ज होना चाहिए। प्रबंध संचालक गढ़पाले ने बिजनेस इंटेलीजेंस सेल के संबंधित कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान विजिलेंस टीम के कार्यों की समीक्षा के दौरान बिजली की चोरी की रोकथाम के अभियान के तौर पर काम करने का निर्देश दिया।
यह भी दिए निर्देश
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved