• img-fluid

    रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए नंदलालपुरा क्षेत्र में कार्रवाई

  • March 12, 2021

    आधा दर्जन मकानों के हिस्से और बाधाएं हटाई
    आने वाले दिनों में कुछ और बाधक हिस्से हटाए जाएंगे, फिर नदी के किनारों पर होगा सौंदर्यीकरण
    इन्दौर। नंदलालपुरा (Nandlalpura) क्षेत्र के पिछले हिस्सों में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट ( River Front Development) के लिए आज सुबह नगर निगम  (Municipal Corporation) की टीम ने आधा दर्जन मकानों के बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई की। हालांकि संबंधित को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां कान्ह के किनारों पर सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। शिवाजी मार्केट पैटर्न पर यह कार्य होंगे। इसके लिए कुछ और बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जाएगी।


    नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्सों को संवारने की कार्रवाई शुरू की गई है। सबसे पहले शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) से रामबाग (Rambagh)  तक के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य कर वहां पाथ-वे बनाने के साथ-साथ रंग-बिरंगे पौधे लगाए गए थे, ताकि लोग आकर घूम सकें। यह प्रयोग काफी हद तक सफल रहा था। अब इसी के तहत अन्य किनारों पर भी कार्य शुरू किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक नंदलालपुरा क्षेत्र के हिस्सों में भी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य होना है। इसके लिए आज वहां आधा दर्जन मकानों के बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई की गई। इनमें कई हिस्सों में दीवारें और कुछ कब्जे भी थे, जिन्हें रिमूवल टीम की मदद से हटा दिया गया। हालांकि संबंधितों को निगम द्वारा पहले ही चेतावनी दे दी गई थी कि अपने बाधक हिस्से हटा लें, अन्यथा निगम टीमों द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अब वहां के कई हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। साथ ही पाथ-वे बनाने से लेकर रंग-बिरंगे पौधे लगाकर आकर्षक बेंच लगाई जाएगी। इसके लिए निगम ने पूर्व में ही प्रस्ताव तैयार कर लिया था और कुछ हिस्सों में काम शुरू भी कर दिया गया था।

    Share:

    देशभर में बढ़ रहे Corona infected मरीज, पिछले 24 घंटों में 23 हजार से अधिक केस

    Fri Mar 12 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी (Sudden boom) के बीच शुक्रवार को करीब दोगुनी रफ्तार (Double speed) से सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी (Increase in active cases) हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8011 से बढ़े हैं। आज अचानक हुई लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved