• img-fluid

    दलित SI को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में कांग्रेस नेता और बेटे पर ऐक्शन, CID करेंगी जांच

  • August 04, 2024

    ई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक पुलिस(karnataka police) ने दलित सब-इंस्पेक्टर (dalit sub-inspector)को आत्महत्या (Suicide)के लिए उकसाने के आरोप में कांग्रेस विधायक चन्नारेड्डी तन्नूर(Congress MLA Channareddy Tannur) और उनके बेटे पंपनगौड़ा तन्नूर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस उप-निरीक्षक ने तैनाती के 7 महीने के भीतर उनका तबादला कर देने के बाद आत्महत्या कर ली थी। गृह विभाग के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच CID ​​को सौंप दी है। परशुराम की पत्नी श्वेता एन.वी. की शिकायत पर विधायक और उनके बेटे पर ऐक्शन लिया गया। इनके खिलाफ शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया।


    श्वेता ने आरोप लगाया कि पिता-पुत्र ने उनके पति से तबादला नहीं हो इसके ऐवज में 30 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने दावा किया कि परशुराम तबादले के बाद से ही रो रहे थे और उन्होंने (परशुराम) बताया था कि वह आत्महत्या करने की सोच रहे हैं। जब गर्भवती श्वेता अपने बच्चे के जन्म के लिए अपने मायके रायचूर गईं, तो उन्हें पता चला कि परशुराम को नाक और मुंह से खून बहने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दलित संघर्ष समिति के सदस्यों ने परशुराम के लिए न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। श्वेता भी प्रदर्शन में शामिल हुई।

    ‘पुलिस विभाग पति का नहीं बल्कि विधायक का कर रहा समर्थन’

    मीडिया को संबोधित करते हुए श्वेता ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग उनके पति का नहीं बल्कि विधायक का समर्थन कर रहा है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह आत्महत्या थी। मंत्री ने बेंगलुरु में कहा, ‘परशुराम ने आत्महत्या नहीं की। उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था। उनकी पत्नी ने शिकायत की है कि वह तबादले को लेकर परेशान थे। मैं उनके आरोप पर गौर करूंगा। जांच में उस पहलु को भी ध्यान में रखा जाएगा।’

    ‘ईमानदार अधिकारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया’

    परमेश्वर ने कहा कि पुलिस प्रारंभिक जानकारी एकत्र कर जांच कर रही है। इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया और विपक्षी भाजपा व जनता दल (सेक्युलर) ने ईमानदार अधिकारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए सरकार की आलोचना की। केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में भाजपा और जद (एस) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित मैसूरु चलो मार्च की शुरुआत पर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘एक पुलिस उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने ऐसा क्यों किया? उनकी पत्नी का आरोप है कि उप-निरीक्षक ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह विधायक को 25 लाख रुपये की रिश्वत नहीं दे पाए।’

    Share:

    सचिन वाजे के दावे पर संजय राउत का तंज, बोले- BJP को अब आतंकियों का सहारा लेना पड़ रहा है

    Sun Aug 4 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waje) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर पीए के माध्यम से पैसा लेने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया आई है. संजय राउत ने कहा कि जो एंटीलिया बम कांड का आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved