परिवहन विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर चलाया संयुक्त जांच अभियान
इन्दौर। शहर में बढ़ते प्रदूषण (pollution) को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) के साथ मिलकर संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच की गई। मानक सीमा से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले चार वाहनों को जब्त किया गया। वहीं बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 6 ई-रिक्शा भी जब्त किए गए।
पिछले कुछ समय से शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसका एक प्रमुख कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं भी है। इसे देखते हुए कल परिवहन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच का अभियान चलाया। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि विजयनगर चौराहे पर टीम ने 50 से ज्यादा वाहनों की जांच की। इस दौरान चार ऐसे वाहन पकड़े गए, जो तय मानक से ज्यादा प्रदूषण उत्सर्जित कर रहे थे। इनमें तीन बड़े लोडिंग वाहन और एक निजी तूफान कार शामिल थी। सभी वाहनों को जब्त किया गया। इसके बाद वाहन मालिकों को कमर्शियल वाहनों के मामले में पांच हजार और निजी वाहन पर एक हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि वाहनों का तुरंत सुधार कर नया पीयूसी सर्टिफिकेट लें। परिवहन उपनिरीक्षक जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि टीम ने 6 ई-रिक्शा भी जब्त किए, जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे।
वाहनों के पास भी मिला पीयूसी सर्टिफिकेट
कार्रवाई की कमान संभाल रहीं एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि कमर्शियल वाहनों के पास पीयूसी सर्टिफिकेट मौजूद था, बावजूद इसके यह तय सीमा से ज्यादा प्रदूषण उत्सर्जित कर रहे थे। इससे आशंका है कि बिना जांच के ही ऐसे वाहनों को पीयूसी सेंटर्स ने सर्टिफिकेट जारी किए हैं। इस संबंध में पहले शिकायतें भी आ चुकी हैं। इसे देखते हुए जल्द ही ऐसे सेंटर्स की भी जांच की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved