उज्जैन। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक ली और साफ कहा कि माफिया और दुराचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चलती रहे। उन्होंने अपराधियों को पकडऩे में सहयोग करने वाले नागदा निवासी एक व्यक्ति की भी तारीफ की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए विभिन्न जिलों में माफियाओं एवं दुराचारियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही की सराहना की और समस्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे लगातार माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते रहें।
उन्होंने अधिकारियों कहा कि अवैध रूप से रह रहे बांगलादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। हाल ही के दिनों में सभी जिलों में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये जो कार्यवाहियां की गई, उसकी प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर मुक्त कराई गई जमीन की स्थिति की जानकारी मंत्रालय भिजवायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिये घर बनाये जायेंगे। साथ ही उद्योगों की स्थापना इन्हीं जमीनों पर की जायेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved