img-fluid

बाबा बागेश्वर दरबार पर आर-पार! शिक्षा मंत्री बोले- आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री को भेजेंगे जेल

May 03, 2023

किशनगंज: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा (Pandit Dhirendra Krishna Shastri alias Bageshwar Baba) के पटना के नौबतपुर में लगने वाले दरबार को लेकर राजद की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. सनातन धर्म का का प्रचार-प्रसार करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर आरजेडी और उसके कई बड़े नेताओं ने बाबा बागेश्वर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Prof. Chandrashekhar) ने धीरेंद्र शास्त्री मामले को ‘आडवाणी एंगल’ देकर बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है. उन्होंने किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा को पाखंडी करार देते हुए कहा कि यहां उन्माद फैलाने आएंगे तो जेल जाएंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) जेल जा सकते हैं तो फिर बाबा बागेश्वर भी जा सकते हैं.

किशनगंज में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा, ”बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे. बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है. यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं.”


हालांकि, भाजपा की ओर से लगातार राजद नेताओं की बयानबाजियों पर पलटवार किया जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेता सुशील कुमार मोदी ने भी कहा है कि अगर बाबा बागेश्वर को राजद ने छूने की भी गलती की तो राजद को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस बीच राष्ट्रीय लोग जनता दल यानी RLJD के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बाबा बागेश्वर पर शिक्षा मंत्री के बयान पर कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और शिक्षा मंत्री को इलाज की आवश्यकता है.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के विरोध के कारण आगामी 13 से 17 मई को पटना के गांधी मैदान में लगने वाले बाबा बागेश्वर दरबार को नौबतपुर शिफ्ट कर दिया गया है. यहां के किसानों ने बाबा के कार्यक्रम के लिए कई बीघे जमीन खाली कर दी है. बाबा कि लोकप्रियता कितनी है, अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. एकतरफ सत्ता में शामिल लोग बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरह बाबा के दिव्य दर्शन के लिए बिहार के लोग इंतजार कर रहे हैं.

Share:

यूक्रेन में मॉर्शल लॉ अगस्त तक बढ़ा, रूस पर हमला कर मालगाड़ी पलटाई

Wed May 3 , 2023
कीव (Kyiv)। यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) के 14 महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोनों देशों के बीच जोरदार संघर्ष जारी है। यूक्रेन की सेना (army ukraine) ने जोरदार हमला कर रूस की एक मालगाड़ी को पलट (overturned freight train) दिया है। इस बीच यूक्रेन में मॉर्शल लॉ (martial […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved