प्रशासन ने सेक्टर्स ऑफिसर्स के लिए मांगीं 32 कारें, परिवहन विभाग ने अधिग्रहित कर सौंपी
इन्दौर। देश में चुनावों की घोषणा के साथ ही इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। चुनाव कार्यों के लिए वाहनों की अधिग्रहण भी शुरू हो गया है। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा परिवहन विभाग (transport Department) से हाल ही में सेक्टर ऑफिसर्स के लिए 32 कारें मांगी थीं, जिन्हें परिवहन विभाग ने अधिग्रहित करते हुए प्रशासन को सौंपी है। जल्द ही बड़ी संख्या में कारें और बसें भी अधिग्रहित की जाएंगी।
चुनाव की तैयारियों के लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके लिए कई अलग टीमें भी बनाई गई हैं। इनके कामों के लिए इन्हें वाहन व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा ही की जाती है। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी जाती है। इसके तहत पिछले दिनों परिवहन विभाग से 32 कारें मांगी गई थीं, जिन्हें विभाग ने ट्रेवल्स संचालकों से अधिग्रहित किया है। ये वाहन ड्राइवर्स के साथ देने होते हैं और इनके ईंधन का खर्च प्रशासन उठाता है। बाद में जितने दिनों के लिए वाहनों का अधिगृहण होता है उसका सरकारी दर से किराया भी चुकाया जाता है।
विधानसभा चुनावों में 1150 वाहन किए गए थे अधिग्रहित
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनावों की ही तरह लोकसभा चुनावों में भी पर्यवेक्षकों से लेकर चुनाव दल और सुरक्षा बलों के लिए वाहनों की व्यवस्था करना होगी। विधानसभा चुनावों में 400 कारें और 700 बसें अधिग्रहित की गई थीं। इसके साथ ही चुनाव सामग्री भेजने के लिए 20 ट्रक और 30 मैजिक जैसे वाहन लिए गए थे। इस तरह कुल 1150 वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। लोकसभा चुनाव के लिए भी लगभग इतने ही वाहनों की मांग हो सकती है। इसके लिए अभी से ट्रेवल्स और बस संचालकों को जानकारी दी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved