इंदौर। राऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गुरुकुल कॉलोनी (Gurukul Colony) लुनियापुरा में 4 मार्च को हुई महिला की हत्या (Murder) में अब तक पुलिस (Police) को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में किन्हीं परिचितों का हाथ हो सकता है। अब तक जो फुटेज मिले हैं उनके बारे में भी पुलिस (Police) ने जांच-पड़ताल की है। कल रात पुलिस उपायुक्त भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस फुटेज के आधार पर संदेहियों की भी तलाश कर रही है।
गौरतलब रहे कि गुरुकुल कॉलोनी में कृष्णा पति गोविंद की अज्ञात बदमाशों ने पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मूल रूप से नेपाल की रहने वाली यह महिला कुछ माह पूर्व ही क्षेत्र में रहने आई थी। थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह रघुवंशी का कहना है कि नेपाल में रहने वाले महिला के कुछ रिश्तेदारों को कुछ फुटेज भेजे गए हैं, ताकि हत्या करने वालों का सुराग मिल सके। कल रात को पुलिस उपायुक्त हरीश तौलानी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस इस हत्याकांड में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। तौलानी का कहना है कि जिस तरह से रैकी कर हत्या की गई उससे जाहिर होता है कि इसमें जरूर किसी न किसी परिचित का हाथ हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved