img-fluid

अच्युतानंद गुरु अखाड़ा के दंगल में देर रात तक चली जोर आजमाईश

June 04, 2023

  • क्षीरसागर स्टेडियम में हुए आयोजन में कई पहलवानों ने दिखाए दाँव-पेच

उज्जैन। क्षीरसागर कुश्ती ऐरिना में पहलवानों जमकर कुश्ती का प्रदर्शन किया और कांटा जोड़ मुकाबले हुए। बड़ी संख्या में देखने वाले भी मौजूद थे। क्षीरसागर कुश्ती स्टेडियम पर हुए दंगल में देशभर के पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रेमियों ने देर रात 2 बजे तक कुश्ती का आनंद लिया। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि आयोजन गुरु अखाड़े के कुश्ती कोच राधेश्याम चौधरी एवं वरिष्ठ निर्णायक के रूप में सचिन चौधरी पहलवान, दिनेश चौधरी पहलवान, गौरव यादव पहलवान, गगनदीप पहलवान, आशिक पहलवान,भरत चौधरी पहलवान आदि द्वारा किया गया।


चौधरी द्वारा उज्जैन के समस्त अखाड़े के प्रशिक्षक एवं देश भर से आये कुश्ती खलिफाओ को साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही विजेता-उपविजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। विशाल दंगल के शानदार आयोजन के लिए चौधरी को उज्जैन जिला कुश्ती संघ एवं उज्जैन उत्तर के विधायक जैन द्वारा स्वागत कर प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, ओम जैन, जिला कुश्ती संघ के संरक्षक रुपा पहलवान, दिल्लू पहलवान, गोवर्धनलाल चौधरी पहलवान, मदनलाल चौधरी पहलवान पुरुषोत्तम टेलर, प्रफुल्ल एदलाबादकर, विजय चौधरी पहलवान, बुद्धि विलास उपाध्याय, घनश्याम गौड़, इन्दरसिंह चौधरी, भानु चौधरी, बबलू चौधरी पहलवान, राजेश चौधरी पहलवान, लीलाधर कहार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share:

आज सुबह से केडी गेट-इमली तिराहा का चौड़ीकरण शुरु

Sun Jun 4 , 2023
20 मकानों ने तुड़ाई शुरु की जिसका मलबा सबसे पहले हटाया जाएगा-पुलिस बल लगाया उज्जैन। आखिरकार केडी गेट से इमली तिराहे का चौड़ीकरण आज सुबह से शुरु हुआ। इस दौरान 20 मकानों में तुड़ाई पहले शुरु हुई है। माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शायद चौड़ीकरण न हो लेकिन ऐसा नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved