• img-fluid

    Achievements of Railways: अब देश में चलेगी डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन, सफल रहा ट्रायल

  • June 22, 2021

    नई दिल्ली । डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCI) के पश्चिमी कॉरिडोर पर मालगाड़ी का सफल ट्रायल किया गया। यहां गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से राजस्थान के काठुवास (Mundra Port to Kathuwas) तक पहली बार डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी चलाई गयी।
    जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से राजस्थान के काठुवास में कॉनकॉर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के बीच पहली बार डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

    इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “मुंद्रा, गुजरात से एनसीआर (NCR) तक डबल स्टैक (double stack)  कंटेनर ट्रेन का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।” उन्होंने कहा कि इससे भारत के अन्य हिस्सों के साथ गुजरात में बंदरगाहों के बीच माल ढुलाई की अधिक कुशल आवाजाही और रसद सुविधा में वृद्धि के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
    बता दें कि न्यू पालनपुर से न्यू किशनगंज के बीच ट्रैक लिंकिंग का काम पूरा होने के बाद रविवार को मुंद्रा पोर्ट (एमडीसीसी) से डबल स्टैक कंटेनर मालगाड़ी – कॉनकोर एमएमएलपी न्यू काठुवास (सीएमएलके) में कुल 2,480 टन का भार लेकर सुबह 7 बजे डीएफसी न्यू पालनपुर (एनपीएनयू) पहुंची और सुबह 7:05 बजे रवाना हुई।
    माल ढुलाई की दिशा में इसे रेलवे की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे गुजरात के सभी बंदरगाहों पिपावाव, कांडला, मुंद्रा, हजीरा और दाहेज का उत्तर और उत्तर पूर्व भारत के साथ तेजी से संपर्क होगा। इसके शुरू होने से भारत में आयात होने वाले सामान को कम समय में अलग-अलग जगहों तक पहुंचाया जा सकेगा।

    रेक में 178 कंटेनर थे, जिनमें से 5 राजस्थान (एनसीआर) में न्यू काठुवास के लिए, 78 लुधियाना, पंजाब में ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन के लिए, 90 उत्तर प्रदेश में दादरी (एनसीआर) के लिए और 5 असम में पानीटोला रेलवे स्टेशन के लिए थे।

    Share:

    धीरे धीरे गुम हो रहे हैं पक्षी, खामोश हो रही हैं उनकी आवाजें

    Tue Jun 22 , 2021
    ऑक्सफोर्ड (ब्रिटेन)। पक्षी विज्ञानी इस बात से खासे परेशान हैं कि अब रात में गूंजने वाले प्रकृति(Nature) के संगीत की जगह वाहनों के शोर ने ले ली है और धीरे धीरे जंगल खामोश होते चले जा रहे हैं, फलस्वरूप पक्षी(Birds) भी धीरे धीरे गुम हो रहे हैं और उनकी आवाजें (voices) भी खामोश (silent) हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved