img-fluid

आचार्य विमद सागर के अंतिम संस्कार की नहीं लगी बोली, परिवार व समाजजनों ने दी विदाई

October 31, 2021


इन्दौर। जैन संत आचार्यश्री विमद सागर (Jain saint Acharya Vimad Sagar) का आज सुबह गोमटगिरी (Gommatgiri) स्थित समर्थ सिटी के पास अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया गया। समाजजन और परिवार की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि कल जैन संत विमद सागर ने नंदानगर (Nandanagar) स्थित उपाश्रय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर समाजजन आश्र्चयचकित हैं कि आखिर आचार्यश्री ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।


रात को उनका पोस्टमार्टम (post-mortem) कराने पर भी आपत्ति ली थी और समाजजनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर आग्रह किया था कि आचार्यश्री का पोस्टमार्टम न हो, क्योंकि पोस्टमार्टम (post-mortem) कराने से दीक्षा खंडि़त होती है। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर बात मान गए थे और रात को ही पोस्टमार्टम हुआ और रात को शव सेवादार अनिल जैन और अन्य लोगों को सौंप दिया गया था। आज सुबह बड़ी संख्या में समाजजन गोमटगिरी (Gommatgiri) समर्थ सिटी के पास एकत्रित हुए जहां डीके जैन के निजी प्लाट पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) हुआ। इसके पूर्व बोली लगाई जानी थी लेकिन एन वक्त पर माइक पर उद्घोषणा की गई कि बोली नहीं लगाई जाएगी और जिन लोगों ने चातुर्मास के दौरान गुमाश्ता नगर में कलश स्थापना की थी वह आगे आ जाएं। गुमाश्ता नगर में प्रीतपाल टोंग्या के परिवार ने कलश स्थापना की थी और यहां से संतश्री अन्य मंदिरों के लिए विहार करने वाले थे। अंतिम संस्कार (Funeral) में भाग लेने के लिए आज संत श्री के पिता श्रीचंद जैन भी सागर से आए थे। उन्होंने समाज बंधूओं के साथ अंतिम संस्कार किया।

Share:

T20 WC: न्‍यूजीलैंड की 3 चुनौतियों को पार करना भारत के लिए जरूरी, नहीं तो हो जाएगा बाहर

Sun Oct 31 , 2021
नई दिल्‍ली: भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) के 28वें मैच में जब आमने- सामने उतरेगी तो दोनों की कोशिश इस टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने की होगी. दोनों में से आज हारने वाली टीम का सफर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में लगभग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved