• img-fluid

    कांग्रेस से आचार्य प्रमोद बोले- 6 साल नहीं भगवान राम की तरह 14 साल के लिए निकालो

  • February 11, 2024

    नई दिल्ली: कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाले गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर कई सवाल दागे. साथ साथ कहा कि उन्हें 6 साल के लिए ही क्यों निकाला गया है, भगवान राम की तरह 14 साल के लिए निकालना चाहिए था. आचार्य प्रमोद ने कहा कि एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से 6 साल के लिए हटाया जा रहा है. मुझे बताया जाना चाहिए कि ऐसी कौनसी गतिविधियां थीं और उन्हें कब पता चला?

    आचार्य प्रमोद ने पूछा कि क्या अयोध्या जाना पार्टी विरोधी कार्य है, क्या भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पार्टी विरोधी है, क्या प्रधानमंत्री मोदी से मिलना पार्टी विरोधी है और क्या कल्कि धाम का बनना पार्टी विरोधी है? मेरी मांग है कि इन सवालों के जवाब मुझे दिए जाएं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के कई फैसलों से सहमत नहीं था, जिसमें 370 हटाने का विरोध करना, 3 तलाक का विरोध शामिल है. इसके अलावा नए संसद के उद्घाटन के समय भी मैंने कहा था कि संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो कौन करेगा? कई बार पार्टी ने मुझे अपमानित किया है, लेकिन मैं राजीव गांधी से किया वादा निभाता रहा हूं.


    राहुल गांधी पर बोला आचार्य प्रमोद ने हमला
    आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि एक आदमी अपने परिवार के साथ-साथ सुख-दुःख में खड़े आदमी का सम्मान करना नहीं जनता. जो अपनी मां-बहन का सम्मान नहीं कर सकता वो देश का सम्मान कैसे करेगा. जो व्यक्ति पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की इज्जत नहीं करता तो मुझे अपमानित करना कौन बड़ी बात है.

    प्रमोद कृष्णम ने पूछा, क्या कांग्रेस में वो लोग रहेंगे जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करेंगे? सनातन पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मै आज मुक्त हुआ हूं. कल्कि धाम का उद्घाटन 19 फरवरी को हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आ रहे हैं. लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष होना बहुत जरूरी है, लेकिन विपक्ष का मतलब ये नहीं की तुम सही को भी गलत ठहराने लगो. विपक्ष मोदी से नफरत करते-करते भारत से करने लगा है.

    पीएम मोदी के साथ खड़ा रहूंगा- आचार्य प्रमोद
    उन्होंने कहा कि भारत को और मजबूत व विश्वगुरु बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़ा रहूंगा. देश को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत थी जो मोदी जी ने पूरी की है. मैं सीए योगी का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भी निमंत्रण स्वीकार किया है.

    Share:

    झाबुआ में PM मोदी बोले- MP में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में विकास कर रही

    Sun Feb 11 , 2024
    झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) जिले में आदिवासी समुदाय (tribal community) को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है. एमपी में डबल इंजन (double engine) की सरकार (Goverment) डबल स्पीड (double […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved