img-fluid

आचार्य चाणक्‍य ने बताए बेहतर भविष्‍य के लिए ये 5 बातें, आप भी जरूर जान लें

May 28, 2021

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) एक कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते हैं। ‘चाणक्य नीति’ आचार्य चाणक्य की नीतियों का संग्रह है, जो आज भी प्रासंगिक है। सुख और शांतिपूर्ण जीवन के लिए आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां बताई हैं। इन नीतियों पर चल कर जीवन को सरल बनाया जा सकता है।

जहां उन्‍होंने चाणक्य नीति के माध्‍यम से जीवन की अहम समस्‍याओं के समाधन की ओर ध्‍यान दिलाया है, वहीं जीवन में सफलता (Success) प्राप्‍त करने और अपने लक्ष्‍य पर टिके रहने के संबंध में भी महत्‍वपूर्ण बातें बताई हैं। चाणक्‍य नीति कहती है कि ज्ञानी व्‍यक्ति भी घोर कष्ट में आ जाता है, अगर वह किसी मूर्ख व्‍यक्ति (Stupid person) को उपदेश देता है। अगर वह दुष्ट का पालन-पोषण करता है या किसी दुखी व्यक्ति के साथ अत्‍यंत घनिष्ठ संबंध बना लेता है। आप भी जानिए चाणक्‍य नीति की ये खास बातें-

करें अपनों की सुरक्षा
चाणक्‍य नी‍ति कहती है कि वर्तमान की मुसीबतों (Troubles) से निबटने के लिए धन संचय करें। इसके अलावा इसमें यह भी कहा गया है कि व्‍यक्ति को धन-सम्पदा त्यागकर भी पत्नी की सुरक्षा करनी चाहिए।



इस तरह करें ज्ञान प्राप्‍त
चाणक्‍य नी‍ति कहती है कि जो व्यक्ति शास्त्रों के सूत्रों का अभ्यास करके ज्ञान ग्रहण करेगा, उसे अत्यंत वैभवशाली कर्तव्य के सिद्धांत ज्ञात होंगे। वह यह जान पाएगा कि उसे किन बातों का अनुसरण करना चाहिए और किनका नहीं। उसे अच्छाई और बुराई का भी ज्ञान होगा।

मूर्ख व्‍यक्ति को उपदेश न दें
आचार्य चाणक्‍य के अनुसार एक ज्ञानी व्‍यक्ति भी घोर कष्ट में आ जाता है अगर वह किसी मूर्ख व्‍यक्ति को उपदेश देता है। अगर वह दुष्ट का पालन-पोषण करता है या किसी दुखी व्यक्ति के साथ अत्‍यंत घनिष्ठ संबंध बना लेता है।

भविष्‍य के बारे में सोचें
आचार्य चाणक्‍य के अनुसार भविष्य के बारे में किसी को नहीं पता कि वह कैसा होगा। इसलिए आने वाले समय को देखते हुए धन एकत्रित करें। ऐसा न सोचें कि धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी? इस बात का ध्‍यान रखें कि जब धन साथ छोड़ता है, तो संगठित धन भी तेजी से घटने लगता है।

ऐसी जगह पर न रहें
चाणक्‍य नी‍ति कहती है कि उस देश, स्‍थान पर निवास नहीं करना चाहिए, जहां व्‍यक्ति का सम्‍मान न हो। जहां उसके करने के लिए कोई काम न हो। जहां आप धन नहीं कमा सकते या फिर ऐसी जगह पर भी न रहें, जहां आपका कोई मित्र न हो।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

इन्दौर में चली हवा से उड़ गई वैक्सीन इन ड्राइव

Fri May 28 , 2021
  इन्दौर। शहर में कल चली 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी (Storm) से शहर का नक्शा ही बिगाड़ कर रख दिया। इस आंधी में अस्थायी (temporary) तौर पर बनाए गए कई शेड और टेंट उड़ गए। नगर निगम (municipal Corporation)  ने नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) पर बनाए ड्राइव इन कोविड टेस्टिंग व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved