• img-fluid

    Acer One: भारत में एसर ने एकसाथ लॉन्च किए दो नए टैबलेट, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

  • August 23, 2023

    नई दिल्ली (New Dehli) । एसर (Acer) ने अपने दो नए टैबलेट (tablet) Acer One 10 और One 8 को भारत (India) में लॉन्च (launch) कर दिया है। टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (mediatek) MT8768 प्रोसेसर से लैस हैं। वन 8 वेरियंट में 5,100mAh की बैटरी Battery) और वन 10 टैबलेट में 7,000mAh की बैटरी पैक की गई है। टैबलेट की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है। चलिए जानते हैं टैबलेट्स की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…


    Acer One 10, One 8 की कीमत
    एसर वन 10 को ग्रे कलर और एसर वन 8 को सिल्वर कलर में पेश किया गया है। एसर वन 10 के बेस 4GB + 64GB वेरियंट की भारत में कीमत 17,990 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं एसर वन 8 के सिंगल 3 जीबी + 32 जीबी वेरियंट की कीमत 12,990 रुपये है। दोनों टैबलेट को मंगलवार, 22 अगस्त से ऑनलाइन स्टोर और एक्सक्लूसिव एसर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Acer One 10, One 8 की स्पेसिफिकेशन
    एसर वन 10 में 10.1 इंच WUXGA आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जो (1920 x 1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। एसर वन 8 में 8.7 इंच WXGA+ आईपीएस पैनल मिलता है। दोनों टैबलेट स्टीरियो स्पीकर और डुअल स्पीकर से लैस हैं।
    दोनों टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8768 प्रोसेसर से लैस हैं। एसर वन 10 में 6 जीबी तक LPDDR4 रैम और 128 जीबी तक फ्लैश मेमोरी का सपोर्ट है। वीं वन 8 में 4 जीबी तक LPDDR4 रैम और 64 जीबी तक फ्लैश मेमोरी है। दोनों टैबलेट पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट्स एंड्रॉइड 12 के साथ आते हैं।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो एसर वन 10 में सोनी आईएमएक्स सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलता है। टैब में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। दूसरी ओर, एसर वन 8 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट्स 4जी (सिम), वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं

    Share:

    पान मसाला पाउच के आधे हिस्से पर लिखना होगी ‘हानिकारक’ चेतावनी

    Wed Aug 23 , 2023
    1 जनवरी से पूरे देश में लागू होगी व्यवस्था, अभी पाउच के पीछले हिस्से में बारीक अक्षरों लिखी होती है, चेतावनी, एफएसएसएआई ने सभी पान मसाला निर्माता कंपनियों को 1 जनवरी तक का समय दिया विकाससिंह राठौर, इंदौर। देश (Country) में 1 जनवरी 2024 से सभी पान मसाला (Pan Masala) के पाउच के आगे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved