नई दिल्ली। आप भी शानदार फीचर्स से लैस लैपटॉप खरीदने का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. आपको आपको बता दें कि इलेक्ट्रोनिक डिवाइस निर्माता कंपनी Acer ने हाल ही में एक नया लैपटॉप, Acer Swift Edge लॉन्च किया है जिसे दुनिया का सबसे हल्का और पतला लैपटॉप बताया जा रहा है. 16-इंच के डिस्प्ले वाले इस स्टाइलिश लैपटॉप में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं और इसे खरीदने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस लैपटॉप की कीमत (Acer Swift Edge Price in India) कितनी होगी, इसके फीचर्स (Acer Swift Edge Features) क्या होंगे और इसे कब से और कैसे खरीदा जा सकेगा..
Acer Swift Edge की कीमत
बता दें कि Acer Swift Edge को कंपनी यानी एसर की आधिकारिक वेबसाइट और बाकी दूसरे आधिकारिक रीसेलर्स से खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को सबसे पहले नॉर्थ अमेरिका में सेल के लिए उपलध किया जाएगा और वो सेल इसी महीने यानी अक्टूबर, 2022 में शुरू होगी. कीमत की बात करें तो नॉर्थ अमेरिका में Acer Swift Edge 1,499 डॉलर (लगभग 1,24,154 रुपये) में मिलेगा.
शानदार है Acer Swift Edge का डिस्प्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Acer Swift Edge में 16-इंच का ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले, 4K पिक्सल का रेसोल्यूशन, 92% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 500nits की ब्राइटनेस और 100% का DCI-P3 कलर गैमट दिया गया है. इस डिस्प्ले को VESA DisplayHDR True Black 500 और TUV Rheinland Eyesafe सर्टिफिकेशन्स भी मिले हुए हैं.
Acer Swift Edge के फीचर्स
Acer Swift Edge में एक बैकलिट कीबोर्ड, एफएचडी (FHD) वेबकैम और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जा रहा है. AMD Ryzen PRO और Ryzen 6000 सीरीज प्रोसेसर्स पर काम करने वाले इस लैपटॉप में AMD Radeon Graphics भी दिए गए हैं और इसमें 32GB LPDDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज भी मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए Acer Swift Edge दो यूएसबी-सी पोर्ट्स, दो यूएसबी-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, हेडफोन जैक, वाईफाई-6ई और ब्लूटूथ से लैस है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved