img-fluid

रेडियो एसपी पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हवलदार द्वारा पेट्रोल डाल खुदकुशी का प्रयास

July 25, 2023

  • कार्यालय के बाहर ही आत्मदाह की कोशिश… साथियों ने बचाया… दिन में 7 बार रोल कॉल लिए जाने से परेशान

इंदौर (Indore)। रेडियो एसपी के कार्यालय के बाहर कल एक प्रधान आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताडऩा से तंग आकर शरीर पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। इस दौरान कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना कल शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। रेडियो एसपी सुनीलकुमार राजोरे के कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक चेतन शिंदे ने जमकर हंगामा मचाया और साथ लाई केन से पेट्रोल निकालकर अपने शरीर पर डाल लिया। उसी दौरान साथी प्रधान आरक्षक अरविंद चावरे, सेवानिवृत्त एसआई प्रकाश सूर्यवंशी, संबंधित प्रधान आरक्षक के दामाद महेंद्र राठौड़ और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया। प्रधान आरक्षक चेतन का कहना है कि आठ वर्षों से यहां पर पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताडि़त किया जाता है।

यही नहीं, उनके साथ गाली-गलौज भी की जाती है। एसपी द्वारा नियमों के विरुद्ध दिन में 7 बार हर एक घंटे में रोल कॉल लिया जाता है, जबकि नियम अनुसार सुबह और शाम को रोल कॉल लिया जाता है। रोल कॉल में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की जाती है। कुछ तो परेशान होकर नौकरी छोडऩे का मन बना चुके हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना था कि प्रधान आरक्षक द्वारा आत्मदाह के प्रयास के दौरान एसपी अपने कार्यालय से बाहर नहीं आए और उलटा मल्हारगंज थाने पर फोन लगाकर पुलिस को बुलवा लिया। सूत्रों का कहना है कि ऐसे कई अन्य कर्मचारी भी हैं, जो परेशान तो हैं, लेकिन अफसर के खिलाफ मुंह नहीं खोल पाते हैं। प्रधान आरक्षक चेतन ने कल सीधे तौर पर अपने अफसर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनसे यहां तक कह डाला कि तुम मुझे मार डालो या मैं खुद मर जाता हूं। इस घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों ने एडीजी विपिन माहेश्वरी को दे दी है।

6 माह पूर्व बेटा कर चुका है आत्महत्या
प्रधान आरक्षक चेतन के बेटे दुष्यंत ने 6 माह पूर्व घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि तब भी एसपी ने पुलिसकर्मियों को चेतन के बेटे की अंतिम यात्रा तक में नहीं जाने दिया था और खुद कार्यालय के बाहर बैठकर बैठक लेते रहे थे।

Share:

हजारों परिवारों के ढाई हजार घर की लीज रिन्यूअल के लिए भिड़े मेंदोला

Tue Jul 25 , 2023
तीस साल पहले लीज पर दिए भूखंड… अब शर्तों के पालन का अडंग़ा विधायक ने किया सवाल…प्राधिकरण ने कुर्सी हाइट का निर्माण कर भूखंडों की लीज तो क्या नक्शे पास नहीं कराए इंदौर (Indore)। पिछले कई वर्षों से चले आ रहे स्कीम नंबर 78 के घरों की लीज रिन्यूअल के लिए विधायक रमेश मेंदोला कल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved