• img-fluid

    ढाई लाख में कैंसर के नकली इंजेक्शन बेच रहे थे आरोपी, ऐसे पकड़ाया गिरोह

  • April 22, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । ड्रग्स कंट्रोल विभाग (Drugs Control Department) ने बड़ी कार्यकाई करते हुए कैंसर की नकली दवा (fake cancer drug) बनाने वाले गिरोह का भंडभोड़ किया है।

    जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व ड्रग्स कंट्रोल विभाग (Chief Minister Flying Squad and Drugs Control Department) की टीम ने सेक्टर-52 में एक निजी अस्पताल के सामने कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित के कब्जे से इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। नकली इंजेक्शन बेचने का कारोबार करने वाला मास्टरमाइंड अभी फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।



    बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-52 में एक निजी अस्पताल के सामने कैंसर पीड़ित मरीज के लिए ढाई लाख रुपये में नकली इंजेक्शन बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की।

    ड्रग्स एंड कंट्रोल ऑफिसर ने बताया कि यह इंजेक्शन इटली से सप्लाई होता है। जब इटली कंपनी को ड्रग्स विभाग द्वारा उनकी मेल के द्वारा सूचित किया गया तो इटली कंपनी ने इंजेक्शन नकली बताया। ड्रग्स विभाग द्वारा आरोपी संदीप भुई व रैकेट का सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपी संदीप भुई पुत्र गौरी शंकर भूई को मौके से गिरफ्तार किया गया व इस पूरे रैकेट के सरगना मोतीउर रहमान अंसारी की तलाश जारी है।

    गौरतलब है कि पिछले साभ भी दिल्‍ली की अपराध शाखा ने नकली जीवन रक्षक कैंसर दवाओं के निर्माण में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। जिसमें 2 इंजीनियरों, एक डॉक्टर और एक एमबीए सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी नकली जीवन रक्षक कैंसर दवाओं के निर्माण में शामिल थे। हरियाणा के सोनीपत में एक कारखाने और गाजियाबाद के एक गोदाम में यह धंधा कर रहे थे।

    Share:

    भारत में धूम मचाने जल्‍द आ रही Citroen की तगड़ी कार, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

    Sat Apr 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉएन की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved