• img-fluid

    गडकरी को धमकी के आरोपी ने निगला तार, हालत खतरे से बाहर

  • October 08, 2023

    नागपुर (Nagpur)। नागपुर (Nagpur) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के ऑफिस में धमकी भरे कॉल (threatening calls) करने का आरोपी जेल (jail) में लोहे का तार निगल (Accused swallowed iron wire) गया। हालांकि फिलहाल उसकी तबीयत ठीक है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि गडकरी के ऑफिस में कथित रूप से फोन करने वाले जयेश पुजारी उर्फ कांथा को निगरानी में रखा गया है। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे फिट घोषित कर दिया।


    मेडिकल जांच में पेट के अंदर मिला तार
    इस हफ्ते की शुरुआत में उसने जेल अधिकारियों से बताया था कि वह तार का एक टुकड़ा तथा 50 टैबलेट निगल गया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसने यही दावा दोहराया। अदालत के आदेश पर सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी जांच की।

    अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच से इस बात की पुष्टि हुई है कि उसके पेट में तार के टुकड़े हैं। लेकिन उसकी तबीयत में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई है एवं उसे चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को केंद्रीय जेल वापस लाया गया और उसकी स्थिति पर जेल की मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है।

    बेलगावी जेल ले जाने का संदेह
    अधिकारी ने बताया कि पुजारी बार-बार इस कोशिश में लगा है कि उसे बेलगावी जेल ले जाया जाए, जहां उसे पहले रखा गया था। अधिकारी कहा कि इस बात का संदेह है कि वह ऐसा इसलिए चाहता है, क्योंकि उस जेल में उसने आपराधिक नेटवर्क बना रखा है तथा उसे वहां मोबाइल फोन एवं अन्य सुविधाएं मिल जाती हैं। जब पुजारी बेलगावी जेल में था, तब उसने बेंगलुरू आतंकवादी हमले के अभियुक्त अफसर पाशा के साथ साठगांठ कर पुजारी ने कथित रूप से इस साल जनवरी में गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा कॉल किया था। उसने दाउद इब्राहिम गैंग का सदस्य होने का दावा करते हुए 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसने 21 मार्च को फिर कॉल किया था, जिसके बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और नागपुर लाया गया।

    Share:

    Sikkim flood: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 55, बंगाल की नदियों में बहते दिखे शव

    Sun Oct 8 , 2023
    सिलीगुड़ी (Siliguri)। सिक्किम (Sikkim) में बुधवार को अचानक आई बाढ़ (Flash Flood) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 (death toll increased to 55) हो गई है। हिमालयी राज्य के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शनिवार शाम तक उसके क्षेत्र में 26 शव बरामद किए गए, जबकि बंगाल में शुक्रवार तक नदियों से 27 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved