दुर्ग. छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला पुलिस ने एटीएम से बेहद ही चालाकी से चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफतार करने में सफलता का दावा किया है. पकडे़ गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफतार किया है. इन दानों ही आरोपियों ने मिलकर भिलाई के आईडीबीआई और दुर्ग के एसबीआई के एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले को देखने के बाद प्रथम दृष्टया ही पुलिस इसे अंतर्राज्जीय गिरोह से जोड़कर देख रही थी.
लिहाजा उसी दिशा में कार्य किया गया और सायबर एक्सपर्ट की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि आरोपी एटीएम में उंगली फंसाकर सर्वर डाउन करते थे और पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए हैं. आरोपियों ने इन दोनों ही चोरी की वारदातों को बडे़ ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था.
आईडीबीआई के बैंक मैनेजर रविन्द्र कुलकर्णी ने 24 जून को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 18 जून 21 को 22 बार एवं 19 जून 21 को 15 बार एटीएम का उपयोग कर कुल 3.70 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एडीडब्लूएम मशीन से चोरी कर लिए जाने की जानकारी दी थी. शिकायत पर भट्टी पुलिस थाने में धारा 380 अपराध दर्ज किया था.
इसी प्रकार की घटना गंजपारा दुर्ग भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 1.45 लाख रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दुर्ग सिटी थाना में दर्ज कराई गई थी. विवेचना के दौरान खाते का स्टेटमेंट, खाता धारक का नाम पता एवं अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर पता चला कि गिरोह हरियाणा एवं राजस्थान से सम्बंधित है, जिसके बाद जिला पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं हरियाणा प्रांत की ओर भेजी गई. टीम के प्रयासों से एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर एवं एक आरोपी को मध्य प्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved