महिदपुर। मामा भांजे के साथ लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगद रुपए सहित देशी कट्टा, मोबाइल आदि बरामद किए। पुलिस के अनुसार 6 जुलाई को राहुल पिता शंकर शर्मा निवासी लक्ष्मी कॉलोनी महिदपुर अपने वाहन में आक्यालिंबा निवासी गोपाल पिता भेरुलाल अपने भांजे रवि पिता नगजी निवासी आक्यालिंबा की शादी के लिए नागपुर ले जाने के बहाने बिठाया, वहीं आरोपी राहुल ने अपने साथी हिम्मतसिंह उर्फ हेमंतसिंह व माखनसिंह पिता उदय सिंह राजपूत निवासी मोचीखेड़ा के साथ पूर्व योजना अनुसार सूचित किया, जिनके द्वारा नारायणा धाम के समीप तुलसापुर फंटा पर मारपीट कर अवैध हथियार दिखाते हुए 65 हजार रुपए लूट लिए।
मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की। इसमें राहुल, हिम्मतसिंह, माखनसिंह ने अपना जुर्म कबूल किया। वारदात में लूटे गए दो मोबाइल 52 हजार रुपए नगद, अवैध देशी कट्टा, दो वाहन आदि जप्त किए। प्रकरण में आर्म एक्ट की धारा बढ़ाई गई, वहीं आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ से 1 दिन का रिमांड मिला। गिरफ्तार आरोपी हिम्मतसिंह पर 8 व माखनसिंह पर 3 अपराध दर्ज है। वारदात के खुलासे में नवागत प्रभारी टीआई सुरेंद्रसिंह गरवाल, एसआई आरसी दलोदिया, वी.एस. देवड़ा, अमित डामोर, प्रधान आरक्षक मांगीलाल मीणा, महेंद्र राडोदिया, आरक्षक आदिराम केवट, अभिषेक तोमर, प्रवीणसिंह, धर्मेंद्र पहाडिय़ा का सहयोग रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved