• img-fluid

    व्यापारी की हत्या के आरोपी अब तक फरार… जैन समाज ने ज्ञापन दिया

  • November 20, 2024

    नलखेड़ा। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी की 6 दिन पूर्व हत्या हो गई है। आरोपी अभी भी फरार हैं। इससे आक्रोशित जैन समाज के नागरिकों ने थाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।



    मंगलवार को पुलिस थाने पहुँचे सर्व समाजजन व परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि नगर के व्यापारी व जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक सुबोध कुमार रूणवाल जो कि 15 नवंबर को अपने घर से नागेश्वर तीर्थ के लिए अपनी कार से निकले थे। उसी दिन उनको नागेश्वर से शाजापुर अपने वकील से मिलने जाना था। पर वह शाम तक भी शाजापुर नहीं पहुँचे व उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। परिवारजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। 17 नवंबर को नलखेड़ा पुलिस थाने पर परिवारजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसी बीच शनिवार को कानड़ थानांतर्गत दुपाड़ा मार्ग पर ग्राम घोंसली के पास झाडिय़ों में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला था जिसकी शिनाख्त नहीं होने से उसे दफना दिया गया था। इधर परिजनों द्वारा पुलिस थाने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तथा कानड़ में एक अधजली अवस्था में मिले शव की जानकारी मिलने पर नलखेड़ा पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई तो शव की शिनाख्त सुबोध कुमार रूणवाल के तौर पर की गई। सोमवार को श्री रूणवाल का नलखेड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाद से परिजनों द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की जा रही हैं। मंगलवार को चौक बाजार स्थित जैन धर्मशाला से बड़ी संख्या में समाजजन सहित क्षेत्रवासी, नगरवासी नलखेड़ा पुलिस थाने पहुँचे जहाँ उनके द्वारा घटना के आरोपियों की दो दिन में गिरफ्तारी की माँग की गई। समाजजनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी देकर पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी शशि उपाध्याय को दिया।

    Share:

    मंदिर की दानपेटी चुराने वाला गिरफ्तार

    Wed Nov 20 , 2024
    मिनी ट्रक चोरी करने का प्रयास भी किया था नागदा। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसने मंदिर की दान पेटी चुराना कबूल किया है। आरोपी एक मिनी ट्रक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तभी मालिक ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने चोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved