भरतपुर। भरतपुर (Bharatpur) में 12 जुलाई को कुलदीप जघीना हत्याकांड (Kuldeep Jaghina murder case) में फरार एक आरोपी को देर रात पुलिस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से गिरफ्तार कर किया। कुलदीप हत्याकांड में 50 हजार का इनामी बदमाश रोबिन को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया है। बता दें कि भरतपुर में 12 जुलाई को कुलदीप की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे और तीन आरोपियों ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। फरार एक आरोपी रोबिन को देर रात को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। रोबिन पर 50 हजार का इनाम है। देर रात एक बजे पुलिस ने रोबिन को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती करवाया है। जेल वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि रोबिन को कहां से और किस तरह गिरफ्तार किया गया है। कल पंकज, लोकि और देवेंद्र ने डीग कोतवाली में सरेंडर किया था। जिस पर पुलिस का कहना था कि तीनों आरोपियों ने पुलिस के दबाव के चलते सरेंडर किया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ में हत्याकांड में शामिल कई नाम और सामने आए हैं। एसपी मृदुल कच्छावा ने खुद कहा था कि पंकज, लोकि और देवेंद्र का सरेंडर पूर्व में प्रायोजित हो सकता है।
तीनों आरोपियों के सरेंडर के बाद पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में लग गई थी, जिसके बाद कल रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। रात एक बजे रोबिन को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था। रोबिन की सुरक्षा को देखते हुए जेल वार्ड के बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रोबिन के पैर में गोली भी लगी है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश से भरतपुर लाते समय रोबिन शौच के लिए गया था और वहां से भागने का प्रयास किया था, जिसके चलते वह एक गड्ढे में गिर गया जिससे उसके चोट लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved