देहरादून/ऋषिकेश । अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के पुलिस रिमांड पर लिए गए (Taken on Police Remand) तीनों आरोपियों (Three Accused) को एसआईटी (SIT) ने पौड़ी जिला जेल भेज दिया (Sent to Paudi District Jail) । एसआईटी ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था जो खत्म हो गई है। अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने आरोपियों से कई अहम सबूत जुटाए हैं।
आपको बता दें कि, 23 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया। अंकिता हत्याकांड की जांच को लेकर सरकार ने डीआईजी पी. रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया है। अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी जांच अधिकारी पी. रेणुका देवी ने सोमवार को कहा कि, तीनो अभियुक्तों को हमने तीन दिन की रिमांड पर लिया था। तीनो आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की गई है। जिससे हमें काफी सबूत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया। जहां पर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली गई। एसआइटी को घटना स्थल से काफी साक्ष्य मिले हैं। वहीं डीआईजी एसआईटी पी. रेणुका देवी ने बताया कि एसआइटी टीम द्वारा घटनाक्रम से जुड़े सभी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही वनन्तरा रिसॉर्ट और पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
जांच अधिकारी रेणुका देवी ने कहा कि, सीसीटीवी के माध्यम से एसआइटी को काफी सबूत मिले हैं। वनन्तरा रिसॉर्ट में वीआईपी गेस्ट को लेकर डीआईजी ने बताया कि गेस्ट की जांच की जा रही है। जल्द ही इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। जब डीआईजी से मोबाइल के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि घटनास्थल से कोई भी मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित एसआइटी की प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया कि 3 दिन के रिमांड में अभियुक्तों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की है। घटना के संबंध में सबूत भी मिले हैं। जांच काफी आगे बढ़ी है, काफी गवाहों से पूछताछ की है और बयान भी दर्ज किये गए हैं। अभियुक्त किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved