img-fluid

जिस्मफरोशी के धंधे में आरोपी मुनीर ने 200 लड़कियों को धकेला

October 04, 2021

इंदौर। जिस्मफरोशी का धंधा (sex trade) करते बड़े-बड़े शहरों में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्‍या आपने यह भी सुना होगा कि क्‍या एक व्‍यक्ति इस धंधे में लिप्‍त होकर एक नहीं बल्कि 75 से अधिक शादियां भी कर सकता है। पुलिस ने ऐसे ही एक सख्‍त को गिरफ्तार किया है। इंदौर एसआईटी (Indore SIT) ने एक बांग्लादेशी लड़कियों के तस्कर मुनीर उर्फ मुनीरुल (Munir alias Munirul) पकड़ा जिसने ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह 200 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को भारत लाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला था। आरोपी यह धंधा पिछले पांच साल से कर रहा था। इंदौर एसआईटी ने मुनीर को सूरत से गिरफ्तार किया था।



बता दें कि इंदौर पुलिस ने पिछले साल लसूड़िया और विजय नगर इलाकों में ऑपरेशन चलाकर 15 लड़कियों को पकड़ा था। मामले में सागर उर्फ सैंडो, आफरीन आमरीन व अन्य लोग आरोपी बनाए गए थे, लेकिन ये आरोपित फरार हो गए थे, आखिरकार पुलिस ने आरोपी फरार मुनीर को सूरत से पकड़ लिया।
आरोपी लड़कियों को बांग्लादेश और भारत के पोरस बॉर्डर पर नाले के रास्ते लाता था और बॉर्डर के पास के छोटे गांव में एजेंट्स के जरिये लड़कियों को मुर्शिदाबाद और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लाकर ही भारत में प्रवेश कराता था़।
विदित हो कि मुनीर पर इंदौर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. वह बांग्लादेश के जसोर का रहने वाला है. ज्यादातर लड़कियों से उसने शादी की और फिर इंडिया में लाकर बेचा। उसके पीछे बड़ा नेटवर्क है। मुनीर से पता चला है कि सेक्स रैकेट से जुड़ा गिरोह लड़कियों की पहले कोलकाता, फिर मुंबई में ट्रेनिंग कराता है. इसके बाद डिमांड पर लड़कियों को देश के दूसरे शहरों भोपाल व अन्य शहरों में सप्लाई करता था।
गौरतलब है कि विजय नगर पुलिस ने महालक्ष्मी नगर के एक होटल में बंधक बनाकर रखी गईं। 13 लड़कियों को छुड़ाया था। इनमें से 9 बांग्लादेश से और चार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार से थीं। सभी को नौकरी के बहाने लाया गया था और सेक्स रैकेट में झोंक दिया गया था।

Share:

जनरल बिपिन रावत के दौरे को अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया ऐतिहासिक

Mon Oct 4 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन (US Defense Secretary Austin) ने रविवार (Sunday) को भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defense Staff General Bipin Rawat) की पेंटागन की हाल की यात्रा को ऐतिहासिक बताया है। ऑस्टिन कहा कि उन्होंने दोनों सशस्त्र बलों (armed forces) के बीच अधिक संचालन सुनिश्चित करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved