• img-fluid

    उज्जैन शराब कांड के आरोपी आरक्षक की जेल में मौत

  • January 07, 2021

    भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के मामले में आरोपी आरक्षक सुदेश खोड़े की आज तड़के केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हार्ट अटैक से मौत हो गई। खोड़े को हार्ट अटैक आया था। मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। अक्टूबर में जहरीली शराब कांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में महाकाल थाने में पदस्थ आरक्षक सुदेश खोड़े, खाराकुआं थाने में पदस्थ शेख अनवर व नवाज शरीफ को आरोपित बनाया गया था। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच की गई थी। जांच में तीनों को दोषी पाया गया था। नवाज शरीफ व शेख अनवर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही बर्खास्त कर दिया गया था। आरक्षक सुदेश खोड़े लंबे समय तक फरार था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। 24 नवंबर को ही वह थाने में पेश हो गया था। इसके बाद 26 नवंबर को उसे जेल भेज दिया गया था। इस दौरान एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने उसे बर्खास्त कर दिया था। गुरुवार को खोड़े की जेल में मौत हो गई। इस मामले में कुल 16 आरोपित थे। खोड़े की मौत के बाद 15 आरोपित अब भी जेल में हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी कोर्ट ने अभी किसी भी आरोपित को जमानत नहीं दी है।

    Share:

    सिडनी टेस्ट : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 166 रन बनाए

    Thu Jan 7 , 2021
    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 02 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशाने 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बारिश ने मैच में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved