• img-fluid

    अंकिता भंडारी की हत्‍या मामले में आरोपियों ने उगले राज, जानिए

  • September 24, 2022

    नैनीताल । भाजपा नेता (BJP) एवं पूर्व मंत्री (Former minister) के बेटे द्वारा अपनी होटल की रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी (Receptionist Ankita Bhandari) की हत्या के बाद लाश फेंकने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। आज लाश बरामद होने के बाद लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी (Vehicle) में तोड़फोड़ (sabotage) की। वहीं आरोपी के रिजॉर्ट (Resort) के पिछले हिस्से को जमीदोज कर दिया है साथ ही फैक्ट्री (Factory) में भी आग लगा दी, हालांकि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा भी हुआ है।

    बता दें कि यमकेश्वर में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की अवैध रूप से संचालित वंतरा रिजॉर्ट में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ऐसे अवैध और नियम विरुद्ध तरीके से संचालित किए जा रहे रिजॉर्टों की जांच करने एवं होटलों के कार्मिकों से बात कर उनकी ओर से कोई समस्या आने पर उन पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद नैनीताल जनपद में शनिवार को प्रशासन की ओर से अनेक रिजॉर्टों में धड़ाधड़ कार्रवाई की गई और नियमों का अनुपालन न करने वाले 5 रिजॉर्टों को सील कर दिया है।



    इस वजह से की गई अंकिता की हत्‍या
    पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी। वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्टफूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए और अंकिता को धक्‍का दे दिया जिससे अंकिता की डूबने से मौत हो गई।

    कार्रवाई में करेंगे पूरा सहयोग: विनोद आर्य
    अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई डा. अंकित आर्य को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही अंकित आर्य को आयोग के पद से भी हटा दिया गया है।
    विनोद आर्य ने पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि उन्होंने कल ही पार्टी से और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। विनोद आर्य ने कहा कि प्रशासन जो भी कार्रवाई करना चाहता है, उसमें वह पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी सच है, वह सबके सामने आना चाहिए। बेटी अंकिता को इंसाफ मिलना चाहिए।

    Share:

    इस पेड़ की खेती से आप कर सकते हैं करोड़ों की आमदनी

    Sat Sep 24 , 2022
    नई दिल्ली: भारत में लगभग 60 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है. अब खेती-किसानी (Farming) में पढ़े-लिखे लोग भी तेजी से आ रहे हैं. आज किसान खेती के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. देश में कई ऐसी फसलें हैं जिससे किसानों की आमदनी लाखों करोड़ों (millions of crores) रुपये में हो सकती है. ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved