जबलपुर। एक्टिवा में अंग्रेजी शराब की पेटी लेकर बेचने निकले एक वृद्ध आरोपी को पुलिस ने घोड़ा अस्पताल के समीप से धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने एमडी नंबर-1 की 12 बॉटल बरामद की। पूछताछ के बाद जब पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी तो अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला। जिसे जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं घमापुर खटीक मोहल्ले में भी बेलबाग पुलिस ने दबिश देकर दिनेश सोनकर के घर से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
बेलबाग टीआई अरविंद चैबे ने बताया बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति घोड़ा अस्पताल के पास अपनी सिल्वर रंग की एक्टिवा में अवैध रूप से अंगेजी शराब लिये हुये विक्रय करने हेतु ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। जिस पर तत्काल ही मौके पर दबिश दी गई। जहां एक व्यक्ति सिल्वर रंग की एक्टिवा मे आगे सफेद रंग का कार्टून रखे हुये दिखाई दिया, जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मणदास हेमराजानी उम्र 61 वर्ष निवासी मित्रा इनक्लेव नेपियर टाउन ओमती बताया। सफेद रंग के कार्टून को चैक करने पर एमडी नम्बर 1 कम्पनी की 12 बाटल 750 एमएल वाली अं्रग्रेजी शराब विस्की कीमती लगभग 9600 रूपये की रखे मिला। जिसके कब्जे से उक्त अंगे्रजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 जेसी 7302 तथा एक जियो कम्पनी का मोबाइल एंव नगदी 3 हजार 760 रूपये जप्त किये गये।
घर में मिला 84 बॉटलों का जखीरा
टीआई चौबे ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी लक्ष्मणदास हेमराजानी ने बताया कि उसने अपने नेपियर टाउन स्थित मकान में अंग्रेजी शराब जैसे आरएस, आईबी, ओसी, एमडी, 8 पीएम, बैगपाईपर की 750 एमएल वाली लगभग 70-75 बोतल अंगे्रजी शराब बेचने के लिये रखा है । अरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर फ्लेट नम्बर 18 मित्रा इनक्लेव के कमरे से प्लास्टिक की बोरियॉ जिनके अंदर रखे कार्टूनों में से 8 पीएम अंग्रेजी शराब की 12 बाटल 750 एमएल वाली, एमडी विस्की की 12 बाटल, एम्पीरियल ब्लू विस्की की 10 बाटल, बैगपाईपर विस्की की 5 बाटल, आफीसर च्वाईस विस्की की 10 बाटल , रायल स्टैग विस्की की 15 बाटल , रायल चैलैन्जर विस्की की 8 बाटल , कुल 84 बाटल कीमती लगभग 73 हजार 900 रूपये की रखी मिली। आरोपी से उक्त अंग्र्रेजी शराब जप्त करते हुये आरोपी लक्ष्मणदास हेमराजानी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
घर से 60 लीटर कच्ची शराब पकड़ायी
वहीं बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ला निवासी दिनेश सोनकर के घर पर दबिश देकर दहलान के पास कुप्पियों में छिपाकर रखी हुई कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार कुप्पियों में रखी हुई 60 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved