img-fluid

Pan Bazaar में गांजा बेचने पहुंचा आरोपी पकड़ाया

August 03, 2021

  • बेलबाग पुलिस की कार्रवाई, 1 किलों गांजा बरामद

जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्रातंर्गत गुरंदी पान बाजार में गांजे की खेप लेकर उसे बेचने पहुंचे तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलों गांजा कीमती दस हजार रुपये का बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है। बेलबाग टीआई अरविन्द चौबे ने बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान पान बाजार गुरंदी के पास एक युवक नीली हाफ शर्ट एंव काले रंग का जींस पेंट पहने हुये एक सफेद रंग का कपड़े का थैला लिये हुये संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हर्ष सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास केातवाली का रहने वाला बताया। जो तलाशी लेने पर सफेद थैले के अंदर खाकी रंग के टैप से लिपटा हुआ 1 पैकिट मिला। जिसमें एक किलों गांजा होना पाया गया। जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये है। आरोपी को पकडऩे में एएसआई राजीव दुबे, प्रधान आरक्षक शेर सिंह, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र सिंह, आरक्षक मिथलेश, रणजीत सिंह, कविन्द्र, प्रभात की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

MP : मोदी सरकार के OBC आरक्षण के ऐलान पर नजर रखेगी विधानसभा की कमेटी

Tue Aug 3 , 2021
  भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) में अब अलग से ओबीसी (OBC) कमेटी बनाई जाएगी. अब तक SC/ST के साथ OBC के सदस्यों को कमेटी में शामिल किया जाता था, लेकिन अब विधानसभा सचिवालय ने SC/ST से हटकर अलग से ओबीसी कमेटी गठित करने का फैसला किया है. विधानसभा के मानसून सत्र में ओबीसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved