जबलपुर। कोतवाली थानांतर्गत (under kotwali police station) चेरीताल में बीतीरात क्राईम ब्रांच (crime branch) एवं थाना कोतवाली की टीम ने एक आरोपी (charged) को हिरासत में लेकर भारी मात्रा में नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि बीती रात्रि में क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि हरे रंग की क्विड कार क्रमांक एमपी 49 सी-4435 में आशीष उर्फ गोलू ठाकुर निवासी राजीवनगर चेरीताल का अपनी कार के अंदर सीट पर नशीले इंजेक्शन के भरे हुये डिब्बे लेकर गोहलपुर अधारताल तरफ बेचने के लिये जा रहा है, और लम्बे समय से अवैध नशीले इंजेक्शन बेचने का कारोबार कर रहा है। जिसकी कार दमोहनाका से गोहलपुर- अधारताल तरफ जाने वाली है जिसकी उम्र 30-31 वर्ष लम्बे बाल है जो फुल वाह की ब्लेक टीशर्ट एवं गहरे रंग का लोवर पहने हैं ।
सूचना पर होरीलाल टायर वाले की दुकान के सामने दमोहनाका चौराहा के पास नाकाबंदी की गयी, कुछ ही देर में आ रही कार क्रमांक एमपी 49 सी 4435 को रोककर चालक का नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आशीष उर्फ गोलू राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी राजीवनगर चेरीताल का रहने वाला बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर ड्रायवर के बगल वाली सीट पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के अंदर 6 गत्ते के छोटे डिब्बे एवं एम्पुल रखे हुये थे जिन्हें खोलकर देखने पर 550 नग Pakavil नशीले इंजेक्शन एवं 250 एम्पुल लीजेसिक जिसकी कुल कीमती 5 हजार रूपये के होना पाये गये।
उक्त इंजेक्शनों को रखने एवं परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर स्वयं के द्वारा कार में रखकर गोहलपुर अधारताल तरफ बेचने ले जाना बताया आरोपी से से 550 Pakavil के नशीले इंजेक्शन एवं 250 एम्पुल जप्त करते हुये धारा-328 भादवि एवं 18(सी), 27(बी) औषधि प्रशाधन अधिनियम के तहत आरोपी पर कार्यवाही की गयी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved